{"_id":"6973e29e82330fa47507fcc7","slug":"the-power-went-out-in-the-evening-sirens-started-blaring-startling-people-chandauli-news-c-189-1-svns1010-142987-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: शाम को गुल हुई बिजली, गूंजने लगे सायरन, चौंके लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: शाम को गुल हुई बिजली, गूंजने लगे सायरन, चौंके लोग
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर केंद्रीय विद्यालय में मॉकड्रील करते नागरिक सुरक्षा कोर के सदस्य। स्ंवाद
- फोटो : पुलिस लाइन ग्राउंड में हवाई हमले के दौरान लगी आग ।
विज्ञापन
पीडीडीयू नगर। आपदा और आपात स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने की तैयारियां परखने के लिए शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय परिसर में ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की गई। शाम छह बजे बिजली कटी तो सायरन गूंजने लगे और लोग सतर्क हो गए। सुरक्षा एजेंसियों ने समन्वय और सतर्कता का प्रदर्शन किया। घायलों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने, एक दूसरे तक सुरक्षित संदेश पहुंचाने का भी अभ्यास किया।
मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में पहले से ही पूरी तैयारी की गई थी। शाम छह बजे नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हवाई हमले का पहला पीला संकेत जारी किया गया। इसके बाद लाल संकेत जारी करते ही सायरन कि आवाज होने लगी। इसके माध्यम से जिले के सभी अद्यौगिक संस्थानों एवं लोगों को सचेत किया गया। हवाई हमले के लाल संकेत के साथ सायरन कि आवाज बजते ही नगर की बिजली काट दी गई।
सभी मॉक ड्रिल के प्रतिभागियों ने सुरक्षित जगह पर शरण लेने के साथ ही सेल्टर लिया गया। इसके बाद ही दुश्मनों की ओर से क्षेत्र में फाईटर प्लेनों एवं बम बरसक विमानों द्वारा बम तथा मिसाईले गिराई गयी। इसमें कुछ लोग जख्मी हुए वहीं कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। कुछ देर बाद ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हरा संकेत जारी किया गया हरा संकेत जारी होते ही ऊंची आवाज में सायरन की आवाज गूंजी। ऑल किल्यर के संकेत जारी होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
राहत एवं बचाव टीम ने अपने क्षेत्र का मुआयना करते हुए छोटी आग पर काबू पाया। वहीं, अग्निशमन यंत्रों से भवन में लगी आग पर काबू किया गया। नागरिक सुरक्षा की प्राथमिक चिकित्सा टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने भवन में फंसे लोगों को बाहर निकाल। पुलिस ने बैरिकिडिंग कर यातायात नियंत्रण किया। एक घंटे तक चले अभ्यास में सब कुछ ठीक रहा। इस दौरान भाजपा राज्यसभा सांसद साधना सिंह, डीएम चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम अनुपम मिश्र आदि मौजूद थे।
Trending Videos
मानस नगर स्थित केंद्रीय विद्यालय परिसर में पहले से ही पूरी तैयारी की गई थी। शाम छह बजे नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हवाई हमले का पहला पीला संकेत जारी किया गया। इसके बाद लाल संकेत जारी करते ही सायरन कि आवाज होने लगी। इसके माध्यम से जिले के सभी अद्यौगिक संस्थानों एवं लोगों को सचेत किया गया। हवाई हमले के लाल संकेत के साथ सायरन कि आवाज बजते ही नगर की बिजली काट दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सभी मॉक ड्रिल के प्रतिभागियों ने सुरक्षित जगह पर शरण लेने के साथ ही सेल्टर लिया गया। इसके बाद ही दुश्मनों की ओर से क्षेत्र में फाईटर प्लेनों एवं बम बरसक विमानों द्वारा बम तथा मिसाईले गिराई गयी। इसमें कुछ लोग जख्मी हुए वहीं कई मकान क्षतिग्रस्त हुए। कुछ देर बाद ही नागरिक सुरक्षा विभाग के कंट्रोल रूम से हरा संकेत जारी किया गया हरा संकेत जारी होते ही ऊंची आवाज में सायरन की आवाज गूंजी। ऑल किल्यर के संकेत जारी होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।
राहत एवं बचाव टीम ने अपने क्षेत्र का मुआयना करते हुए छोटी आग पर काबू पाया। वहीं, अग्निशमन यंत्रों से भवन में लगी आग पर काबू किया गया। नागरिक सुरक्षा की प्राथमिक चिकित्सा टीम ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। इस दौरान एनडीआरएफ की टीम ने भवन में फंसे लोगों को बाहर निकाल। पुलिस ने बैरिकिडिंग कर यातायात नियंत्रण किया। एक घंटे तक चले अभ्यास में सब कुछ ठीक रहा। इस दौरान भाजपा राज्यसभा सांसद साधना सिंह, डीएम चंद्र मोहन गर्ग, एसडीएम अनुपम मिश्र आदि मौजूद थे।
