{"_id":"6973e308765e12dfb109a856","slug":"two-killed-after-being-hit-by-a-train-and-a-vehicle-chandauli-news-c-189-1-svns1010-142981-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: ट्रेन से कटने और वाहन की चपेट में आने से दो की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: ट्रेन से कटने और वाहन की चपेट में आने से दो की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
नियामताबाद/ताराजीवनपुर। अलीनगर थाना क्षेत्र में रेल और सड़क हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। कुछमन स्टेशन के पास बृहस्पतिवार की रात रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई और किशोर घायल हो गया। वहीं, गोधना बाईपास पर वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना के पास बृहस्पतिवार की रात सड़क पार कर रही महिला की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक भाग गया जबकि महिला का शव सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान दूसरे वाहन उसे कुचलते हुए निकलते रहे। इससे शव क्षत विक्षत हो गया।
राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
इसी तरह कुछमन गांव के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिहार के कैमूर रामगढ़ के मसाढी देवहलियां गांव निवासी हरकेश कुमार सिंह (22) औरअरबाज हाशमी (15) बाइक से रात में अपने घर जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे कुछमन गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी बीच ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से हरकेश की मौत हो गई जबकि अरबाज घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अरबाज को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद हरकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी। अलीनगर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन से कुचलने और ट्रेन से कटने से दो लोगों की मौत हुई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
इनसेट-
महाबोधि एक्सप्रेस से गिरा युवक, दोनों पैर कटे
शहाबगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी अब्दुल मजीद (26) बृहस्पतिवार को मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन के पास महाबोधि एक्सप्रेस से नीचे गिर गया। इससे उसके दोनों पैर कट गए। जीआरपी ने उसे सीएचसी विंध्याचल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
पिता शमीम अहमद ने बताया कि बृहस्पतिवार को अब्दुल मजीद रोजगार के सिलसिले में दिल्ली जा रहा था। वह देर शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से महाबोधि एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही ट्रेन विंध्याचल–मिर्जापुर के बीच पहुंची, अत्यधिक भीड़ होने के कारण युवक ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान उसकी मां का फोन आने पर जब वह जेब से मोबाइल निकालने लगा, तभी गेट पर लगा हैंडल छूट गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक के दोनों पैर घुटनों के नीचे से कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
Trending Videos
अलीनगर थाना क्षेत्र के गोधना के पास बृहस्पतिवार की रात सड़क पार कर रही महिला की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक भाग गया जबकि महिला का शव सड़क पर पड़ा रहा। इस दौरान दूसरे वाहन उसे कुचलते हुए निकलते रहे। इससे शव क्षत विक्षत हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहगीरों की सूचना पर पुलिस पहुंची लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।
इसी तरह कुछमन गांव के पास रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार बिहार के कैमूर रामगढ़ के मसाढी देवहलियां गांव निवासी हरकेश कुमार सिंह (22) औरअरबाज हाशमी (15) बाइक से रात में अपने घर जा रहे थे। करीब डेढ़ बजे कुछमन गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करते समय ट्रैक पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी बीच ट्रेन आ गई, जिसकी चपेट में आने से हरकेश की मौत हो गई जबकि अरबाज घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने अरबाज को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद हरकेश के परिजनों को हादसे की सूचना दी। अलीनगर एसओ अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि वाहन से कुचलने और ट्रेन से कटने से दो लोगों की मौत हुई है। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।
इनसेट-
महाबोधि एक्सप्रेस से गिरा युवक, दोनों पैर कटे
शहाबगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी अब्दुल मजीद (26) बृहस्पतिवार को मिर्जापुर के विंध्याचल स्टेशन के पास महाबोधि एक्सप्रेस से नीचे गिर गया। इससे उसके दोनों पैर कट गए। जीआरपी ने उसे सीएचसी विंध्याचल पहुंचाया, जहां से उसे ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया।
पिता शमीम अहमद ने बताया कि बृहस्पतिवार को अब्दुल मजीद रोजगार के सिलसिले में दिल्ली जा रहा था। वह देर शाम पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) से महाबोधि एक्सप्रेस में जनरल टिकट लेकर दिल्ली के लिए रवाना हुआ था। जैसे ही ट्रेन विंध्याचल–मिर्जापुर के बीच पहुंची, अत्यधिक भीड़ होने के कारण युवक ट्रेन के गेट पर बैठा हुआ था।
इसी दौरान उसकी मां का फोन आने पर जब वह जेब से मोबाइल निकालने लगा, तभी गेट पर लगा हैंडल छूट गया और वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया। हादसे में युवक के दोनों पैर घुटनों के नीचे से कट गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने 108 नंबर एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पहुंचाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
