{"_id":"69499dcc2a72289cba03d72b","slug":"notice-to-moic-on-poor-progress-of-barhani-and-shahabganj-phcs-chandauli-news-c-189-1-svns1010-141234-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: बरहनी और शहाबगंज पीएचसी की प्रगति खराब हाने पर एमओआईसी को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: बरहनी और शहाबगंज पीएचसी की प्रगति खराब हाने पर एमओआईसी को नोटिस
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला स्वास्थ्य समिति की शासी निकाय एवं जिला पोषण समिति की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बरहनी और शहाबगंज पीएचसी की प्रगति खराब पाए जाने पर जिलाधिकारी चन्द्र मोहन गर्ग ने एमओआईसी (मेडिकल ऑफिसर इनचार्ज) के खिलाफ नोटिस जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग बेहतर बनाए रखने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय को निर्देशित किया कि सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं तथा कार्य में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सीएचसी/पीएचसी पर नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज से पूर्व शत-प्रतिशत जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाए तथा टीबी मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय रहे।
Trending Videos
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की रैंकिंग बेहतर बनाए रखने के लिए सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय को निर्देशित किया कि सीएचसी और पीएचसी पर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं सुनिश्चित की जाएं तथा कार्य में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जननी सुरक्षा योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इंद्रधनुष, टीकाकरण अभियान, परिवार नियोजन कार्यक्रम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पूरी पारदर्शिता के साथ पहुंचे।
उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सीएचसी/पीएचसी पर नवजात शिशुओं को डिस्चार्ज से पूर्व शत-प्रतिशत जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाए तथा टीबी मरीजों की बेहतर देखभाल सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर. जगत साईं, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई.के. राय रहे।
