{"_id":"694a5d61d1bccec810008cae","slug":"man-died-after-contact-with-high-tension-wire-in-chandauli-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: खेत में टूटकर गिरा था हाईटेंशन तार, शौच के लिए गए शख्स की चपेट में आने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: खेत में टूटकर गिरा था हाईटेंशन तार, शौच के लिए गए शख्स की चपेट में आने से मौत
अमर उजाला नेटवर्क, चंदौली।
Published by: प्रगति चंद
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:44 PM IST
सार
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के पई गांव में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां खेत में गिरे हाईटेंशन चार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
विज्ञापन
घटनास्थल पर जुटी भीड़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंदौली जिले के कंदवा क्षेत्र के पई गांव में मंगलवार की सुबह शौच के लिए जा रहे एक अधेड़ की हाईटेंशन करंट की चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग शुरू कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Trending Videos
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार पई गांव निवासी बिंदर के पुत्र पारस बिंद (53) मंगलवार सुबह शौच के लिए गांव के दक्षिण दिशा में स्थित खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खेत में टूटकर गिरे हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गए और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े, जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे में उसी तार की चपेट में आने से एक कुत्ता भी मर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह पई बस स्टैंड की ओर जा रहे सुरेंद्र गोस्वामी ने पारस को जमीन पर पड़ा देखा तो शोर मचाने लगा। इसके बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घटना देख सन्न रह गए। ग्रामीणों ने तत्काल अमड़ा विद्युत उपकेंद्र को सूचना देकर बिजली सप्लाई कटवाई और शव को सड़क पर रखकर अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।
सूचना पर थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक पारस बिंद अपने पीछे चार पुत्रियां और दो पुत्र छोड़ गया है। पारस की मौत से वृद्ध पिता बिंदर, पत्नी मंझारी देवी तथा पुत्र मुकेश और राहुल का रो-रोकर बुरा हाल है।
थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी बिजली विभाग को दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। इधर, अमड़ा विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि विद्युत सुरक्षा नियमों के तहत मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। विभाग द्वारा पीड़ित परिवार से आवश्यक फार्म भरवाकर सहायता दिलाई जाएगी।
