{"_id":"693b1e274b01ca74a60a2dc8","slug":"repair-work-will-start-on-malviya-bridge-from-tomorrow-chandauli-news-c-189-1-svns1010-140533-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: मालवीय पुल पर कल से शुरू होगा मरम्मत कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: मालवीय पुल पर कल से शुरू होगा मरम्मत कार्य
विज्ञापन
विज्ञापन
13 दिसंबर से मालवीय पुल पर मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। इससे पुल पर वाहनों का आवागमन ढाई महीने तक बंद रहेगा। पुल से रोजाना दो हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है।
बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के ट्रैफिक एडीसीपी अंशुमान मिश्रा और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के.के. सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्कूल संचालकों ने पुल पर एक लेन को बसों और स्कूली वाहनों के लिए खोलने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जनवरी–फरवरी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, जिसके बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में आवागमन बंद होने से हजारों छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे। चंदौली, पड़ाव, रामनगर, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मालवीय पुल के रास्ते स्कूल-कॉलेज आते-जाते हैं। विद्यालय प्रबंधक मनोज बजाज ने बताया कि अगर मालवीय पुल पूरी तरह बंद रहा तो बच्चों की समय से पढ़ाई-लिखाई, प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ेगा।
विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि मालवीय पुल कई क्षेत्रों को सीधे जोड़ता है। इस दाैरान मनोज बजाज, डॉ. विनय वर्मा, हाजी वसीम, सरदार गुरुदीप, रवि रतन शामिल रहे।
Trending Videos
बृहस्पतिवार को विद्यालय प्रबंधक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल वाराणसी के ट्रैफिक एडीसीपी अंशुमान मिश्रा और पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन के.के. सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। स्कूल संचालकों ने पुल पर एक लेन को बसों और स्कूली वाहनों के लिए खोलने की मांग की।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने अधिकारियों को अवगत कराया कि जनवरी–फरवरी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी, जिसके बाद बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। ऐसे में आवागमन बंद होने से हजारों छात्र-छात्राएं समय पर विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे। चंदौली, पड़ाव, रामनगर, वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों से दैनिक आधार पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी मालवीय पुल के रास्ते स्कूल-कॉलेज आते-जाते हैं। विद्यालय प्रबंधक मनोज बजाज ने बताया कि अगर मालवीय पुल पूरी तरह बंद रहा तो बच्चों की समय से पढ़ाई-लिखाई, प्रैक्टिकल और बोर्ड परीक्षाओं पर असर पड़ेगा।
विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश संयोजक डॉ. विनय कुमार वर्मा ने कहा कि मालवीय पुल कई क्षेत्रों को सीधे जोड़ता है। इस दाैरान मनोज बजाज, डॉ. विनय वर्मा, हाजी वसीम, सरदार गुरुदीप, रवि रतन शामिल रहे।