फोटो
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बेलौली। समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा ने बुधवार को मधुबन तहसील के बाउडीह, नत्थूपुर, सिपाह आदि गांवों में बूथ पर पहुंची। लोगों से बात चीत की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में एसआईआर फॉर्म नहीं बांटा गया है।
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र एवं संविधान बचाने के लिए एसआईआर फॉर्म भरें। इस दौरान उन्होंने कहा कि यादव समाज का एसआईआर फॉर्म बीएलओ तीसरे कॉलम में डाल दें रहे हैं। इससे जनता को भ्रमित हो रही है। ज्यादातर लोगों पता ही नहीं है कि एसआईआर क्या है। आगे कहीं कि बीएलओ जनता को रिसीविंग नहीं दे रहे हैं। कुछ ग्रामीणों का आरोप है कि फॉर्म ही नहीं मिला है। कहा कि जिम्मेदार उनके आरोपों को संज्ञान में ले और तत्काल जिसे फॉर्म नहीं मिला है उसे फॉर्म मुहैया कराएं और मतदाताओं को रिसिविंग भी मुहैया कराएं। इस दौरान सुधाकर यादव, चंद्रिका मौर्य, प्रियांश मौर्य, रामनाथ यादव, सेक्टर प्रभारी जितेंद्र यादव, सेक्टर प्रभारी शैलेश यादव, रविशंकर यादव जोनल प्रभारी, बृजपाल गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य लालजी यादव, लाल जी मौर्य, बूथ अध्यक्ष सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फतहपुर मंडाव के बाऊडीह गांव में बूथ पर एसआईआर के दौरान पहुंची एमएलसी लीलावती कुशवाहा।