{"_id":"614774208ebc3eb26a465beb","slug":"sp-orders-the-order-given-against-two-soldiers-chandauli-news-vns612554537","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसपी ने दो सिपाहियों के खिलाफ दिए जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसपी ने दो सिपाहियों के खिलाफ दिए जांच के आदेश
विज्ञापन

सकलडीहा। आंगन में विपक्षियों की खिड़की खोलवा देने की शिकायत को गंभीरता लेते हुए एसपी अमित कुमार ने डेढ़ावल चौकी पर तैनात दो सिपाहियों की जांच कराने का आदेश दिया है। एसपी के आदेश पर मामले की जांच शहर कोतवाल कर रहें है।
थाना और चौकी पर तैनात सिपाहियों के मनमानी की शिकायत अक्सर मिलती है। इसके बाद भी प्रभारी निरीक्षक अंजान बने रहते है। कुछ ऐसा ही आरोप विशुनपुर कला गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने डेढ़ावल चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर लगाया । एसपी से मिलकर पीड़ित ने बताया कि गांव में उसका करीब 20 वर्ष पुराना मकान है। घर से सटे विपक्षी का मकान है, वो लोग जबरदस्ती उसके आंगन में खिड़की खोल रहे थे। मना करने पर विपक्षीगण नहीं मांने इस पर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस समय विपक्षियों को खिड़की खोलने से मना कर दी। लेकिन बाद में पुलिस ने विपक्षी को खिड़की खोलने का आदेश दे दी।
पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी डेढ़ावल चौकी के दो सिपाहियों के साथ आए और उसे ले जाकर पुलिस चौकी में बैठा दिए। इसी बीच विपक्षी ने उसकी आंगन में खिड़की खोल दिया। पीड़ित पक्ष ने चौकी के दो पुलिसकर्मियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की जिसपर एसपी ने जांच के निर्देश दिया है। इस संबंध में कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना और चौकी पर तैनात सिपाहियों के मनमानी की शिकायत अक्सर मिलती है। इसके बाद भी प्रभारी निरीक्षक अंजान बने रहते है। कुछ ऐसा ही आरोप विशुनपुर कला गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद ने डेढ़ावल चौकी पर तैनात दो सिपाहियों पर लगाया । एसपी से मिलकर पीड़ित ने बताया कि गांव में उसका करीब 20 वर्ष पुराना मकान है। घर से सटे विपक्षी का मकान है, वो लोग जबरदस्ती उसके आंगन में खिड़की खोल रहे थे। मना करने पर विपक्षीगण नहीं मांने इस पर पीड़िता ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उस समय विपक्षियों को खिड़की खोलने से मना कर दी। लेकिन बाद में पुलिस ने विपक्षी को खिड़की खोलने का आदेश दे दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी डेढ़ावल चौकी के दो सिपाहियों के साथ आए और उसे ले जाकर पुलिस चौकी में बैठा दिए। इसी बीच विपक्षी ने उसकी आंगन में खिड़की खोल दिया। पीड़ित पक्ष ने चौकी के दो पुलिसकर्मियों पर मिली भगत का आरोप लगाते हुए एसपी से शिकायत की जिसपर एसपी ने जांच के निर्देश दिया है। इस संबंध में कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।