चंदौली में खौफनाक वारदात: टहलने निकले व्यापारी की लाठी से पीट- पीटकर हत्या, खून से लथपथ शव देख मची चीत्कार
Chandauli Murder News Today: चंदौली जिले में एक व्यापारी की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई। सुबह उसका शव खून से लथपथ देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस व घरवालों को दिया। मौके पर पहुंचे घरवालों की चीत्कार से पूरे इलाके में मातम पसर गया।
विस्तार
नोनार तुलसी आश्रम कस्बा में शुक्रवार की भोर में टहलने निकले व्यापारी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर (55) की बदमाशों ने लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी। व्यापारी की मौत के बाद हमलावर मौके से भाग गए। हत्या किसने और क्यों कि इसका पता नहीं चला। घटना की जानकारी होते ही मौके पर जाम की स्थिति हो गई। सूचना पर एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। जल्द ही मामले का खुलासा करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर पुलिस ने लोगों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
क्या है पूरा मामला
तुलसी आश्रम कस्बा के नोनार गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे। सुबह पांच बजे के करीब वे रेलवे क्रॉसिंग पार कर अमड़ा पचखरी मार्ग पर टहलने के लिए जा रहे थे। कुछ देर बाद लोग इस रास्ते से गुजरे तो वहां ओमप्रकाश का खून से लथपथ शव पड़ा था। पास में लाठी- डंडे पड़े थे। इससे आशंका जताई कि लाठी से पीटकर व्यापारी की हत्या की गई है।
व्यापारी की हत्या की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। कोतवाली पुलिस ने कस्बा के व्यापारियों और आसपास के लोगों से आरोपी को गिरफ्तार करने तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई और साक्ष्य एकत्र किए।
परिवार में मचा कोहराम
व्यापारी की मौत के बाद परिवार वालों का रो- रोकर बुरा हाल है। दो पुत्र सत्य प्रकाश उर्फ चंदन और संदीप, दो पुत्री विमल, रेखा व पत्नी यशोदा की चीख- पुकार से आसपास के लोगों की आंखें भर आईं। घटना के बाद व्यापारियों ने दुकान बंद करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
इस संबंध में सीओ सकलडीहा स्नेहा तिवारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हत्यारोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मौके पर कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, बलुआ थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति रहे।