{"_id":"68cc74275535392b850d6548","slug":"two-days-of-rain-has-troubled-the-population-of-5000-in-two-villages-chandauli-news-c-190-1-bal1002-148473-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandauli News: दो दिन हुई बारिश से दो गांवों की 5 हजार की आबादी परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandauli News: दो दिन हुई बारिश से दो गांवों की 5 हजार की आबादी परेशान
विज्ञापन

जीराबस्ती स्थित नागाजी विद्यालय जाने वाले मार्ग पर लगा बारिश का पानी। संवाद
विज्ञापन
बलिया। जिले में दो दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर से सटे जीराबस्ती व पटखौली गांव में जलभराव से 5 हजार की आबादी परेशान है। प्रभावित लोग प्रशासन से बस एक ही गुहार लगा रहे हैं कि साहब! किसी तरह से जलभराव की समस्या से निजात दिलाइए।
मकान ही नहीं क्षेत्र के रोडवेज वर्कशाॅप, दुग्ध समिति केंद्र, नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर, जीराबस्ती नई बस्ती, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय व कई प्राइवेट स्कूलों में दो फीट तक पानी जमा हो गया है। इसका मुख्य कारण बलिया-सिकंदरपुर मार्ग के पश्चिमी ओर पानी निकासी का जरिया पुलिया का बंद होना है। वर्षों पहले पुलिया के माध्यम से पानी पोखरे से होते हुए नाले के माध्यम से सुरहाताला में चला जाता था।
दो दिनों तक हुई भयंकर बारिश के बाद लगभग 300 घरों के अंदर पानी चला गया गया है। वहीं बसी नई बस्तियों तक जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ है। पीड़ित प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, किरन देवी, गोबर्धन, जेपी कोहार, राजन कुुमार, जगरन्नाथ, रेखा आदि ने बताया कि घरों के अंदर पानी आ जा रहा है। पंप या बर्तन से पानी को बाहर निकाल रहे है लेकिन फिर भर जा रहा है।
सभी नालियां चोक ले चुकी हैं। पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है। अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।
रोडवेज वर्कशाप में कार्य प्रभावित : रोडवेज वर्कशाप में दो फीट तक पानी जमा होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। निगम के अधिकारियों ने प्रशासन को सूचित किया है लेकिन दो दिनों से लगभग 5-6 बसें फंसी हुई है। मुख्य गेट तक पानी लबालब भरा हुआ है।

मकान ही नहीं क्षेत्र के रोडवेज वर्कशाॅप, दुग्ध समिति केंद्र, नागा जी सरस्वती शिशु मंदिर, जीराबस्ती नई बस्ती, पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय व कई प्राइवेट स्कूलों में दो फीट तक पानी जमा हो गया है। इसका मुख्य कारण बलिया-सिकंदरपुर मार्ग के पश्चिमी ओर पानी निकासी का जरिया पुलिया का बंद होना है। वर्षों पहले पुलिया के माध्यम से पानी पोखरे से होते हुए नाले के माध्यम से सुरहाताला में चला जाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिनों तक हुई भयंकर बारिश के बाद लगभग 300 घरों के अंदर पानी चला गया गया है। वहीं बसी नई बस्तियों तक जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ है। पीड़ित प्रदीप कुमार, मनोज कुमार, किरन देवी, गोबर्धन, जेपी कोहार, राजन कुुमार, जगरन्नाथ, रेखा आदि ने बताया कि घरों के अंदर पानी आ जा रहा है। पंप या बर्तन से पानी को बाहर निकाल रहे है लेकिन फिर भर जा रहा है।
सभी नालियां चोक ले चुकी हैं। पानी निकलने का कोई रास्ता ही नहीं है। अधिकारियों से गुहार लगाई जा रही है लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है।
रोडवेज वर्कशाप में कार्य प्रभावित : रोडवेज वर्कशाप में दो फीट तक पानी जमा होने से कार्य प्रभावित हो रहा है। निगम के अधिकारियों ने प्रशासन को सूचित किया है लेकिन दो दिनों से लगभग 5-6 बसें फंसी हुई है। मुख्य गेट तक पानी लबालब भरा हुआ है।