UP Politics: सपा सांसद ने रावण से की BJP की तुलना, कहा- अत्चायारी पार्टी; बयान का वीडियो वायरल
Chandauli News: सपा सांसद छोटेलाल खरवार ने चकिया में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा पर सियासी तंज किया। उन्होंने पार्टी की तुलना रावण से की। कहा कि भाजपा के शासन में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं।
विस्तार
UP Politics News: रॉबर्ट्सगंज लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद छोटेलाल खरवार का एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने बयान में उन्होंने भाजपा की तुलना रावण से करते हुए उसे आततायी और अत्याचारी बताया, जिसको लेकर राजनीतिक हलकों में तीखी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।
सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि जिस प्रकार अपने समय में रावण अत्याचारी और छल-कपट करने वाला था, उसी तरह आज भाजपा का चरित्र भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर स्तर पर छल कर रही है, चाहे वह एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) का मामला हो या फिर थाना, कचहरी और कोर्ट-हर जगह भ्रष्टाचार चरम पर है।
यह बयान उन्होंने चकिया में एक निजी लॉन में 11 जनवरी को आयोजित बूथ लेवल कार्यकर्ताओं (बीएलए) के सम्मेलन के दौरान दिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बूथ स्तर पर कार्य करने वाले समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मानित करना था। सम्मेलन में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गरमाई राजनीति
अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि भाजपा की नीतियां और कार्यशैली आम जनता के हित में नहीं हैं और यह सरकार सत्ता के बल पर लोगों का शोषण कर रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जमीनी स्तर पर जाकर जनता को सच्चाई से अवगत कराएं और आने वाले समय में पार्टी को मजबूत करें।
सांसद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। समर्थक जहां इसे सरकार के खिलाफ तीखा प्रहार बता रहे हैं, वहीं विपक्षी दल इसे अनावश्यक और विवादित बयान करार दे रहे हैं।