{"_id":"646d72a3634db57f8b0edf27","slug":"upsc-result-sarveshwar-yaduvanshi-of-chandauli-brightened-the-name-of-the-district-got-653rd-rank-in-upsc-2023-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंदौली
Published by: किरन रौतेला
Updated Wed, 24 May 2023 07:42 AM IST
विज्ञापन
सार
सर्वेश्वर यदुवंशी (28) के सफलता से परिजनों में खुशी है। सर्वेश्वर के छोटे भाई सतीश्वर यदुवंशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सर्वेश्वर बचपन से पढ़ने में काफी मेधावी थे। वाराणसी के डुमरी स्थित बाल विद्यालय से सर्वेश्वर ने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। इसके बाद सनबीम सामनेघाट से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की।

UPSC Result: चंदौली के सर्वेश्वर यदुवंशी ने जिले का नाम किया रौशन, यूपीएससी में मिली 653वीं रैंक
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नियामताबाद ब्लाक के बहादुरपुर गांव निवासी सेवानिवृत्त इंजीनियर दुलारे यादव और प्रेमलता देवी के पुत्र सर्वेश्वर यदुवंशी ने यूपीएससी उत्तीर्ण कर पूरे जिले का नाम रोशन किया है। सर्वेश्वर की रैंक 653 है। चयन के बाद परिवार के लोग काफी खुश हैं। सर्वेश्वर का यह तीसरा प्रयास है। पहले प्रयास में सफल होने के बाद वे वर्तमान समय में बरेली के रेलवे कार्ड गोदाम में एडिशनल डिवीजन मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
यह भी पढ़ें- UPSC final result: वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के दामाद बने IAS, यूपीएससी में 34वीं रैंक मिली
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्वेश्वर यदुवंशी (28) के सफलता से परिजनों में खुशी है। सर्वेश्वर के छोटे भाई सतीश्वर यदुवंशी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सर्वेश्वर बचपन से पढ़ने में काफी मेधावी थे। वाराणसी के डुमरी स्थित बाल विद्यालय से सर्वेश्वर ने दसवीं की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। इसके बाद सनबीम सामनेघाट से 12वीं की पढ़ाई पूर्ण की। इसके बाद इनका सेलेक्शन आईटी कानपुर के लिए हुआ लेकिन घर की आर्थिक स्थिति सही ना होने की वजह से एक फीस वाहन नहीं कर सके और अलग से बीटेक की डिग्री हासिल की। इसके बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी शुरू की और पहले प्रयास में रेलवे में अधिकारी के रूप में इनका चयन हुआ। इसके बाद भी इन्होंने प्रयास नहीं थोड़ा और लगातार परीक्षा देते रहे तीसरी बार में इनका 653वां रैंक आया है।

upsc cse result out
- फोटो : Amar Ujala Graphics
सूचना मिलने के बाद परिजनों में पवन यादव,महेंद्र यादव,शिवाश्रय यादव,सुरेंद्र यादव,वीरेंद्र यादव आदि उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी। वही जानकारी होने पर केंद्रीय मंत्री और चन्दौली जिले के सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे ने भी सर्वेश्वर यदुवंशी को शुभकामनाएं दी और कहा कि सर्वेश्वर ने जिले का नाम रौशन किया है।इनका कार्य युवाओं को प्रेरित करेगा।