{"_id":"68c5d6d13acb7e5ed40a7ac0","slug":"22-applications-each-came-for-one-plot-in-arra-and-bingawa-chitrakoot-news-c-12-1-knp1063-1265086-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: अर्रा-बिनगवां में एक-एक प्लाट के लिए आए 22-22 आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: अर्रा-बिनगवां में एक-एक प्लाट के लिए आए 22-22 आवेदन
विज्ञापन

विज्ञापन
कानपुर। केडीए की अर्रा-बिनगवां एक्सटेंशन योजना में एक-एक प्लाट के लिए 22-22 आवेदन आए हैं। आशियाने का सपना देख रहे लोगों की मांग पर केडीए ने आवेदन की तारीख दो दिन बढ़ा दी है। अब 16 सितंबर तक एचडीएफसी के माध्यम से आवेदन किए जा सकते हैं।
केडीए ने दक्षिणी क्षेत्र में अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन योजना टाइप-बी में 72 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 31 प्लाट, टाइप-सी में 60 वर्गमीटर के 101 प्लाट और टाइप-डी में 50 वर्गमीटर के आठ प्लाट बेचने के लिए 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए। इन प्लाटों को 28,700 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से बेचा जा रहा है। 72 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 2,06,640 रुपये निर्धारित की गई है। 60 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 1,72,200 रुपये और 50 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 1,43,500 रुपये निर्धारित की गई है।
इन 181 प्लाटों के लिए पंजीकरण करने के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट kdaindia.co.in पर जाकर अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (न्यू बटन) पर क्लिक कर दर्शाए गए फार्म को भरकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन किया जा सकता है। योजना की जानकारी एवं प्रक्रिया की जानकारी के लिए अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन पुस्तिका के विकल्प पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है। आवेदक जनसेवा केंद्र, कंप्यूटर कैफे या एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्लाटों का आवंटन ई-लॉटरी से होगा।
केडीए जोन-3 के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि योजना के प्लाटों को खरीदने के लिए 12 सितंबर को शाम तक 3979 लोग आवेदन कर चुके थे। प्रक्रिया जारी है। लोगों की मांग और दूसरे शनिवार व रविवार के अवकाश के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन की तारीख 16 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
प्लाटों का क्षेत्रफल संख्या ऑनलाइन आवेदन
72 वर्गमीटर 31 2120
60 वर्गमीटर 101 1769
50 वर्गमीटर 8 90
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
योग 181 3979

Trending Videos
केडीए ने दक्षिणी क्षेत्र में अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन योजना टाइप-बी में 72 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 31 प्लाट, टाइप-सी में 60 वर्गमीटर के 101 प्लाट और टाइप-डी में 50 वर्गमीटर के आठ प्लाट बेचने के लिए 15 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए। इन प्लाटों को 28,700 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से बेचा जा रहा है। 72 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 2,06,640 रुपये निर्धारित की गई है। 60 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 1,72,200 रुपये और 50 वर्गमीटर के प्लाटों के लिए आवेदन करते समय पंजीकरण धनराशि 1,43,500 रुपये निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन 181 प्लाटों के लिए पंजीकरण करने के लिए प्राधिकरण की वेबसाइट kdaindia.co.in पर जाकर अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (न्यू बटन) पर क्लिक कर दर्शाए गए फार्म को भरकर सभी दस्तावेजों को अपलोड कर पंजीकरण शुल्क का ऑनलाइन भुगतान कर आवेदन किया जा सकता है। योजना की जानकारी एवं प्रक्रिया की जानकारी के लिए अर्रा बिनगवां एक्सटेंशन पुस्तिका के विकल्प पर क्लिक कर पीडीएफ डाउनलोड की जा सकती है। आवेदक जनसेवा केंद्र, कंप्यूटर कैफे या एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्लाटों का आवंटन ई-लॉटरी से होगा।
केडीए जोन-3 के विशेष कार्याधिकारी सत शुक्ला ने बताया कि योजना के प्लाटों को खरीदने के लिए 12 सितंबर को शाम तक 3979 लोग आवेदन कर चुके थे। प्रक्रिया जारी है। लोगों की मांग और दूसरे शनिवार व रविवार के अवकाश के मद्देनजर ऑनलाइन आवेदन की तारीख 16 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
प्लाटों का क्षेत्रफल संख्या ऑनलाइन आवेदन
72 वर्गमीटर 31 2120
60 वर्गमीटर 101 1769
50 वर्गमीटर 8 90
योग 181 3979