{"_id":"690b9281fe4abef2f8036eaf","slug":"80-kg-ganja-recovered-from-the-possession-of-four-smugglers-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-122860-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: चार तस्करों के कब्जे से 80 किलो गांजा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: चार तस्करों के कब्जे से 80 किलो गांजा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Wed, 05 Nov 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-7- परिचय- पुलिसगिरफ्त में पकड़े गए चार तस्कर । संवाद
- फोटो : रक्तदान करने के बाद प्राप्त प्रमाण पत्रों को दिखाते रक्तदानी। स्रोतः पुलिस
विज्ञापन
चित्रकूट/मानिकपुर। मारकुंडी थाना व एएनटीएफ प्रयागराज टीम ने चार आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया है। कब्जे से 80 किलो गांजा मिला है। साथ ही एक बोलेरो व एक कार और दो मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने चारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा है।
मारकुंडी थाना प्रभारी निशिकांत राय ने बताया कि एएनटीएफ प्रयागराज के प्रभारी सत्येंद्र प्रधान ने सूचना दी कि सोनू शिवहरे नाम का गांजा तस्कर अपने तीन साथियों के साथ कार से बांदा के किसी गांव में सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की। इसी बीच मनगवां गांव के पास से तेज रफ्तार काली व सफेद गाड़ियां आती दिखाई दी। जिस पर टीम ने पीछा कर डोड़ामाफी मोड़ पर कारों को रोक लिया।
इसमें कार में दो-दो लोग सवार थे। सफेद रंग की कार के ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बांदा जिले के मटौंध थाना के गुरहा थोक निवासी रवि शिवहरे, दूसरे ने महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोहल्ला परसहां निवासी गंगाराम कुशवाहा, काले रंग की बोलेरो सवार चालक ने अपना नाम पता मटौंध के हरसिन थोक निवासी सत्यप्रकाश शिवहरे उर्फ सोनू शिवहरे और दूसरे ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नवगांव थाना के परम कालोनी निवासी हरिश्चंद्र शिवहरे बताया।
तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर बांदा में सप्लाई करते हैं। दोनों कारों की केबिन,स्किन व कैविटी व सीटों के अन्दर गांजा मिला। चारों के पास 3310 रुपये मिले हैं। कार मटौंध के घुरहा ठोक निवासी रवि व छतरपुर नौगांव के परम कालोनी निवासी हरिश्चंद्र शिवहरे के नाम पर पंजीकृत है। चारों को गिरफ्तार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया।
-- -- -- -- --
गांजा तस्करों को पकड़ने वाली टीम
थाना प्रभारी मारकुंडी निशिकांत राय, एसआई अरविंद कुमार सिंह, सिपाही मंगला प्रसाद, देवीदीन शाहू व एएनटीएफ प्रयागराज टीम में एसआई सत्येन्द्र प्रधान, मनीष कुमार सिंह, धीरेंद्र राय, राजेश यादव, सत्येश राय, आशीष यादव रहे।
Trending Videos
मारकुंडी थाना प्रभारी निशिकांत राय ने बताया कि एएनटीएफ प्रयागराज के प्रभारी सत्येंद्र प्रधान ने सूचना दी कि सोनू शिवहरे नाम का गांजा तस्कर अपने तीन साथियों के साथ कार से बांदा के किसी गांव में सप्लाई करने जा रहा है। जिस पर पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग की। इसी बीच मनगवां गांव के पास से तेज रफ्तार काली व सफेद गाड़ियां आती दिखाई दी। जिस पर टीम ने पीछा कर डोड़ामाफी मोड़ पर कारों को रोक लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कार में दो-दो लोग सवार थे। सफेद रंग की कार के ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम बांदा जिले के मटौंध थाना के गुरहा थोक निवासी रवि शिवहरे, दूसरे ने महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के कुशवाहा मोहल्ला परसहां निवासी गंगाराम कुशवाहा, काले रंग की बोलेरो सवार चालक ने अपना नाम पता मटौंध के हरसिन थोक निवासी सत्यप्रकाश शिवहरे उर्फ सोनू शिवहरे और दूसरे ने मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नवगांव थाना के परम कालोनी निवासी हरिश्चंद्र शिवहरे बताया।
तस्करों ने बताया कि उड़ीसा से गांजा लेकर बांदा में सप्लाई करते हैं। दोनों कारों की केबिन,स्किन व कैविटी व सीटों के अन्दर गांजा मिला। चारों के पास 3310 रुपये मिले हैं। कार मटौंध के घुरहा ठोक निवासी रवि व छतरपुर नौगांव के परम कालोनी निवासी हरिश्चंद्र शिवहरे के नाम पर पंजीकृत है। चारों को गिरफ्तार पर एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज किया।
गांजा तस्करों को पकड़ने वाली टीम
थाना प्रभारी मारकुंडी निशिकांत राय, एसआई अरविंद कुमार सिंह, सिपाही मंगला प्रसाद, देवीदीन शाहू व एएनटीएफ प्रयागराज टीम में एसआई सत्येन्द्र प्रधान, मनीष कुमार सिंह, धीरेंद्र राय, राजेश यादव, सत्येश राय, आशीष यादव रहे।