{"_id":"697670138e97eb70b107ebcf","slug":"bike-rider-dies-after-collision-with-bolero-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126228-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 24 सीकेटीपी 10 पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद परिजन। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। कर्वी-राजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चुनहा पुरवा के पास शनिवार रात एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक बांदा जिले का निवासी बताया जा रहा है। बाइक सवार हेलमेट पहने था।
मृतक की पहचान बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के सिरसौद अंश चंदौल निवासी योगेंद्र कुमार (22) के रूप में हुई है। पिता रघुराज ने बताया कि योगेंद्र शनिवार को अशोह में अपने मामा सीताराम के घर नानी की तेरहवीं में शामिल होने आया था। वहां से देर रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान चुनहा पुरवा के पास पहुंचते ही कर्वी की ओर से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेंद्र बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल योगेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और जेसीबी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता और भाई प्रदीप का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने बोलेरो की तलाश शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मृतक की पहचान बांदा जिले के बदौसा थाना क्षेत्र के सिरसौद अंश चंदौल निवासी योगेंद्र कुमार (22) के रूप में हुई है। पिता रघुराज ने बताया कि योगेंद्र शनिवार को अशोह में अपने मामा सीताराम के घर नानी की तेरहवीं में शामिल होने आया था। वहां से देर रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान चुनहा पुरवा के पास पहुंचते ही कर्वी की ओर से तेज गति से आ रही एक बोलेरो ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि योगेंद्र बाइक सहित सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल योगेंद्र को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। योगेंद्र अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था और जेसीबी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। माता-पिता और भाई प्रदीप का रो-रोकर बुरा हाल है।
कोतवाल श्याम प्रताप पटेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि बाइक चालक ने हेलमेट पहना हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने बोलेरो की तलाश शुरू कर दी है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
