{"_id":"6976702aa9645b7d580fdb56","slug":"teachers-and-children-were-honored-for-their-excellent-work-chitrakoot-news-c-215-1-aur1007-126236-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे हुए सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षक-शिक्षिकाएं व बच्चे हुए सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:04 AM IST
विज्ञापन
फोटो 25 सीकेटीपी 14 कार्यक्रम में शपथ लेते छात्र-छात्राएं। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर रविवार को बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सीडीओ डीपी पाल ने बच्चों व शिक्षकों को सम्मानित किया। प्रदर्शनी में करके सीखने, प्रोजेक्ट वर्क, लर्निंग बाय डूइंग, बच्चों की सीखने की कला टीएलएम विभिन्न प्रकार के मनमोहक रहे।
ऑडिटोरियम सोनपुर में सीडीओ ने सरस्वती मां की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर शुभारंभ किया। कंपोजिट विद्यालय लोदवारा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा स्वागत में विजय सिंह सहायक अध्यापक ने किया। सीडीओ ने शिक्षकों से बेहतर परिणाम देने के लिए और अधिक मेहनत करने को पर जोर दिया। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पालन किया जा रहा है। हमारे शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं, पहले जनपद की रैंकिंग प्रदेश में 160 थी, लेकिन शिक्षकों के सतत प्रयास से इस समय पूरे देश में जनपद चित्रकूट की रैंकिंग नौवें स्थान पर है।
बाद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेरुबा रामनगर के बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान के संबंध में मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। कंपोजिट विद्यालय कुटिलिहाई मानिकपुर की सहायक अध्यापिका अनुरंजना सिंह ने जनपद चित्रकूट के विभिन्न स्थानों पर के बारे में कठपुतली के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क दिव्यांग किट वितरित की गई। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
-- -- -- -
इन्हें मिला सम्मान
सीडीओ व बीएसए ने जनपद चित्रकूट में प्रत्येक ब्लॉक से पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। इनमें पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की प्रधानाध्यापिका उषा रानी त्रिपाठी, विद्या सागर सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसिला के प्रधानाध्यापक दयानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रीति बाजपेई, आराधना सिंह, साकेत बिहारी शुक्ला, शिव भूषण त्रिपाठी, तीरथ प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Trending Videos
ऑडिटोरियम सोनपुर में सीडीओ ने सरस्वती मां की प्रतिभा पर माल्यार्पण कर दीप जलाकर शुभारंभ किया। कंपोजिट विद्यालय लोदवारा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा स्वागत में विजय सिंह सहायक अध्यापक ने किया। सीडीओ ने शिक्षकों से बेहतर परिणाम देने के लिए और अधिक मेहनत करने को पर जोर दिया। बीएसए बीके शर्मा ने कहा कि परिषद द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का पालन किया जा रहा है। हमारे शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं, पहले जनपद की रैंकिंग प्रदेश में 160 थी, लेकिन शिक्षकों के सतत प्रयास से इस समय पूरे देश में जनपद चित्रकूट की रैंकिंग नौवें स्थान पर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेरुबा रामनगर के बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान के संबंध में मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया। कंपोजिट विद्यालय कुटिलिहाई मानिकपुर की सहायक अध्यापिका अनुरंजना सिंह ने जनपद चित्रकूट के विभिन्न स्थानों पर के बारे में कठपुतली के माध्यम से जागरूक किया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को निशुल्क दिव्यांग किट वितरित की गई। संचालन साकेत बिहारी शुक्ला ने किया।
इन्हें मिला सम्मान
सीडीओ व बीएसए ने जनपद चित्रकूट में प्रत्येक ब्लॉक से पांच उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया। इनमें पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की प्रधानाध्यापिका उषा रानी त्रिपाठी, विद्या सागर सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसिला के प्रधानाध्यापक दयानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, प्रीति बाजपेई, आराधना सिंह, साकेत बिहारी शुक्ला, शिव भूषण त्रिपाठी, तीरथ प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
