{"_id":"697670692b5990bc400a147b","slug":"the-tricolor-will-fly-high-on-republic-day-today-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126239-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: गणतंत्र दिवस पर आज शान से फहरेगा तिरंगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: गणतंत्र दिवस पर आज शान से फहरेगा तिरंगा
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। 77वें गणतंत्र दिवस को लेकर जिले भर में उत्सव का माहौल है। सोमवार को सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के भवनों पर शान से तिरंगा फहराया जाएगा। पुलिस लाइंस में रितिक परेड होगी। इस परेड की सलामी बतौर मुख्य अतिथि डीएम पुलकित गर्ग लेंगे। साथ ही विविध रंगारंग कार्यक्रम होंगे। उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अफसर, कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। शहर सहित कस्बों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों में प्रभात फेरी निकालने समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम कई दिन से चल रहे हैं, वहीं सरकारी भवनों की सजावट की गई। सोमवार को सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर सुबह विभागाध्यक्ष ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा।
ऐसे में पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दिन पुलिस जवानों की परेड निकाली जाएगी। डीएम गर्ग परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर एएसपी सत्यपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। मानिकपुर, मऊ, राजापुर, पहाड़ी, सरधुआ, शिवरामपुर, भरतकूप, खोही, सरैंया, लालता रोड, रामनगर, मारकुंडी में भी गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की।
Trending Videos
गणतंत्र दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह रहा। शहर सहित कस्बों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों में प्रभात फेरी निकालने समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के पूर्वाभ्यास कार्यक्रम कई दिन से चल रहे हैं, वहीं सरकारी भवनों की सजावट की गई। सोमवार को सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों पर सुबह विभागाध्यक्ष ध्वज फहराएंगे। तत्पश्चात राष्ट्रगान होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे में पुलिस लाइन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इस दिन पुलिस जवानों की परेड निकाली जाएगी। डीएम गर्ग परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर एएसपी सत्यपाल सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। सरकारी कार्यालयों में तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। मानिकपुर, मऊ, राजापुर, पहाड़ी, सरधुआ, शिवरामपुर, भरतकूप, खोही, सरैंया, लालता रोड, रामनगर, मारकुंडी में भी गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। पुलिस ने सुरक्षा के लिए स्टेशन पर यात्रियों की जांच भी की।
