{"_id":"6935cca91fe212ccf5031c47","slug":"dm-xi-beat-nagarik-xi-by-eight-wickets-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124138-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: नागरिक एकादश को डीएम एकादश ने आठ विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: नागरिक एकादश को डीएम एकादश ने आठ विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:21 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-10- परिचय- चित्रकूट चैलेंज कप में विजेता कप के साथ जिलाधिकारी पुलकित गर्ग व टीम के
विज्ञापन
चित्रकूट। भारत रत्न नानाजी देशमुख जी की स्मृति में आयोजित अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में नागरिक एकादश को जिलाधिकारी एकादश ने आठ विकेट से पराजित किया। बल्लेबाजी व गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जिलाधिकारी पुलकित गर्ग को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
शहर के स्टेडियम में दीनदयाल शोध संस्थान व चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा संयुक्त रूप से चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन जा रहा है। इस टूर्नामेंट में रविवार को जिलाधिकारी एकादश व नागरिक एकादश के बीच सद्भावना मैच खेला गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया ।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नागरिक एकादश को 98 रनों पर रोक दिया। नागरिक एकादश की ओर से अभय श्रीवास्तव ने 12 स्वप्निल अग्रवाल ने 15, अतुल अग्रवाल ने 19 व रोहित गुप्ता ने 12 रनों का योगदान दिया। जिलाधिकारी एकादश के बली, डाॅ. विवेक, स्वप्निल को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिलाधिकारी एकादश की टीम ने 10.3 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया।समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, नेशनल हॉकी कोच डॉ. प्रेम शंकर शुक्ला, नेशनल वालीबॉल रेफरी डॉ. तुषार कांत शास्त्री ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप व पदक देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी को उनके शानदार 27 रन बनाने व एक विकेट प्राप्त करने से मैन ऑफ द मैच चुना गया । इसके अलावा जिलाधिकारी को बेस्ट बैट्समैन, नागरिक एकादश के स्वप्निल को बेस्ट बॉलर, विधायक अनिल प्रधान को बेस्ट फील्डर एवं बेस्ट कीपर नागरिक एकादश के अमित अग्रवाल को चुना गया। मैच के अंपायर फिरोज अंसारी , राहुल धुरिया, कमेंटेटर सर्वेश निगम, संतोष धुरिया स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे ।
Trending Videos
शहर के स्टेडियम में दीनदयाल शोध संस्थान व चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा संयुक्त रूप से चित्रकूट चैलेंज कप का आयोजन जा रहा है। इस टूर्नामेंट में रविवार को जिलाधिकारी एकादश व नागरिक एकादश के बीच सद्भावना मैच खेला गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल व एडीएम वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया ।
विज्ञापन
विज्ञापन
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए जिलाधिकारी एकादश की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नागरिक एकादश को 98 रनों पर रोक दिया। नागरिक एकादश की ओर से अभय श्रीवास्तव ने 12 स्वप्निल अग्रवाल ने 15, अतुल अग्रवाल ने 19 व रोहित गुप्ता ने 12 रनों का योगदान दिया। जिलाधिकारी एकादश के बली, डाॅ. विवेक, स्वप्निल को 2-2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिलाधिकारी एकादश की टीम ने 10.3 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर विजेता कप पर कब्जा जमाया।समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, नेशनल हॉकी कोच डॉ. प्रेम शंकर शुक्ला, नेशनल वालीबॉल रेफरी डॉ. तुषार कांत शास्त्री ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को कप व पदक देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी को उनके शानदार 27 रन बनाने व एक विकेट प्राप्त करने से मैन ऑफ द मैच चुना गया । इसके अलावा जिलाधिकारी को बेस्ट बैट्समैन, नागरिक एकादश के स्वप्निल को बेस्ट बॉलर, विधायक अनिल प्रधान को बेस्ट फील्डर एवं बेस्ट कीपर नागरिक एकादश के अमित अग्रवाल को चुना गया। मैच के अंपायर फिरोज अंसारी , राहुल धुरिया, कमेंटेटर सर्वेश निगम, संतोष धुरिया स्कोरर शशि भूषण सिंह रहे ।
