{"_id":"69371a4f9e1428bc3d04297d","slug":"farmer-returns-shivering-from-cold-falls-to-his-death-from-roof-chitrakoot-news-c-212-1-sknp1006-137209-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: किसान सर्दी लगने से कंपकंपाता लौटा, छत से गिरकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: किसान सर्दी लगने से कंपकंपाता लौटा, छत से गिरकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Tue, 09 Dec 2025 12:04 AM IST
विज्ञापन
फोटो- 15 मृतक लवलेश यादव। फाइल फोटो।
- फोटो : सांकेतिक
विज्ञापन
खत्रीपहाड़ (बांदा)। खेत में पानी लगाकर सर्दी से कंपकंपाते हुए लौटा किसान छत पर लघुशंका करने गया, वहां पैर फिसल जाने से वह छत के नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन उसे रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले गए। वहां उसने दम तोड़ दिया।
गिरवां थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई लवलेश यादव (35) रविवार की रात खेत में पानी लगाने गया था। वहां देर रात वह सर्दी से कंपकंपाता हुआ घर आया। घरवालों ने उसे रजाई से ओढ़ा दिया। रात करीब एक बजे वह पेशाब करने के लिए उठा और छत में चला गया। वहां पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर गया।
इससे वह गंभीर घायल हो गया। पत्नी आशा ने देखा तो परिजनों को बताया। उसे तुरंत रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लवलेश के दो पुत्र एक पुत्री है। उसके साढ़े तीन बीघा जमीन है। गिरवां थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि खेत में पानी लगाने के दौरान सर्दी लग गई थी, घर पहुंचने पर सर्दी के कारण चक्कर आने से यह गिरकर घायल हो गया था, इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
Trending Videos
गिरवां थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसका चचेरा भाई लवलेश यादव (35) रविवार की रात खेत में पानी लगाने गया था। वहां देर रात वह सर्दी से कंपकंपाता हुआ घर आया। घरवालों ने उसे रजाई से ओढ़ा दिया। रात करीब एक बजे वह पेशाब करने के लिए उठा और छत में चला गया। वहां पैर फिसल जाने से वह छत से नीचे गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे वह गंभीर घायल हो गया। पत्नी आशा ने देखा तो परिजनों को बताया। उसे तुरंत रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। लवलेश के दो पुत्र एक पुत्री है। उसके साढ़े तीन बीघा जमीन है। गिरवां थाना इंस्पेक्टर सुरेश सैनी ने बताया कि खेत में पानी लगाने के दौरान सर्दी लग गई थी, घर पहुंचने पर सर्दी के कारण चक्कर आने से यह गिरकर घायल हो गया था, इलाज के दौरान मौत हो गई थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
