{"_id":"69711ea25189a7ef6b004cc4","slug":"girlfriend-consumed-poison-in-love-affair-lover-died-lover-critical-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1003-126057-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: प्रेम प्रसंग में खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: प्रेम प्रसंग में खाया जहर, प्रेमिका की मौत, प्रेमी गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में घटना, पति सूरत में करता है नौकरी
फोटो-22
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना में प्रेमी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सूरत में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि उसकी 33 वर्षीय पत्नी गांव में अकेली रहती थी। मंगलवार शाम को राजेश ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। कुछ देर बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसी बीच, गांव के ही श्रवण कुमार ने भी चूहे मारने की दवा खा ली। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान राधा देवी की मौत हो गई, जबकि श्रवण कुमार का इलाज अभी जारी है।
पति ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उसका एक बेटा भी है। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी का पिछले दो सालों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी होने पर उसने कई बार अपनी पत्नी को डांटा भी था।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
फोटो-22
संवाद न्यूज एजेंसी
चित्रकूट। रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना में प्रेमी युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सूरत में रहकर प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि उसकी 33 वर्षीय पत्नी गांव में अकेली रहती थी। मंगलवार शाम को राजेश ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी, लेकिन उसने किसी परेशानी का जिक्र नहीं किया। कुछ देर बाद ही परिजनों को सूचना मिली कि पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया है। इसी बीच, गांव के ही श्रवण कुमार ने भी चूहे मारने की दवा खा ली। दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें सीएचसी रामनगर में भर्ती कराया। अस्पताल में देर रात इलाज के दौरान राधा देवी की मौत हो गई, जबकि श्रवण कुमार का इलाज अभी जारी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पति ने बताया कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी और उसका एक बेटा भी है। उसने दावा किया कि उसकी पत्नी का पिछले दो सालों से एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जानकारी होने पर उसने कई बार अपनी पत्नी को डांटा भी था।
थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला की जहरीला पदार्थ खाने से मौत की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि युवक और युवती में प्रेम प्रसंग के बारे में उन्हें अभी कोई जानकारी नहीं है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
