{"_id":"68cc5902724c26920d057244","slug":"heavy-rain-in-cities-including-towns-farmers-happy-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-121078-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: शहर सहित कस्बों में जोरदार बारिश, किसान खुश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: शहर सहित कस्बों में जोरदार बारिश, किसान खुश
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Fri, 19 Sep 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन

फोटो-17सीकेटीपी- 10- परिचय- जिले में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी। संवाद
विज्ञापन
चित्रकूट। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार की दोपहर को जोरदार बारिश हुई। इससे सड़कों सहित गलियों में जलभराव हो गया। बारिश होने से किसानों के चेहरे भी खिल गए।कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है।
गुरुवार की दोपहर को दो बजे से चार बजे तक बारिश हुई। यह बारिश शहर सहित राजापुर, पहाड़ी, मानिकपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर हुई।इससे शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग धनुष चौरहा, मिशन रोड़, सहित कर्वी पहाड़ी मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे सड़क में पानी भर गया। व्यापारी पीडी गुप्ता, सुशील गुप्ता ने बताया कि नई बाजार में बने नाले के पानी की निकासी के लिए सही रास्ता नहीं होने से दुकानों के सामने पानी भर जाता है।
मिशन रोड निवासी अजय सिंह ने बताया कि एलआईसी तिराहे के पास पानी भर गया। वहीं राजापुर कस्बा में भी तेज बारिश हुई। कस्बे के सरैंया तलैया चौराहा, शिक्षक पुरम रोड, तुलसी चौक, मिश्रन पुरवा समेत कई स्थानों पर जलभराव हो गया। स्थानीय निवासी अनिल सिंह, विशाल मिश्रा, सतीशचंद्र आदि ने बताया कि बारिश होने से गलियों में पानी भर गया। इससे निकलना मुश्किल हो गया। बिलास गांव के किसान रामबहादुर, श्याम लाल ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए बहुत लाभदायक है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- इनसेट
तिल की फसल के लिए हो रहा नुकसान
चित्रकूट। गनीवॉ कृषि फार्म के मौसम वैज्ञानिक अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को 30 एमएम बारिश हुई। बताया कि अभी 20 सितंबर तक बारिश जिले में होने की संभावना है। जिन खेतों में दलहन व तिलहन की फसल लगी है। उन खेतों में पानी निकासी के लिए रास्ता बना दें ताकि पानी आसानी से निकल जाए।इसके लिए पानी कि निकासी की व्यवस्था कर लें। बारिश होने धान की फसल के लिए फायदा है, लेकिन तिल व अरहर की फसल के लिए नुकसान है।

गुरुवार की दोपहर को दो बजे से चार बजे तक बारिश हुई। यह बारिश शहर सहित राजापुर, पहाड़ी, मानिकपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर हुई।इससे शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग धनुष चौरहा, मिशन रोड़, सहित कर्वी पहाड़ी मार्ग के ओवर ब्रिज के नीचे सड़क में पानी भर गया। व्यापारी पीडी गुप्ता, सुशील गुप्ता ने बताया कि नई बाजार में बने नाले के पानी की निकासी के लिए सही रास्ता नहीं होने से दुकानों के सामने पानी भर जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मिशन रोड निवासी अजय सिंह ने बताया कि एलआईसी तिराहे के पास पानी भर गया। वहीं राजापुर कस्बा में भी तेज बारिश हुई। कस्बे के सरैंया तलैया चौराहा, शिक्षक पुरम रोड, तुलसी चौक, मिश्रन पुरवा समेत कई स्थानों पर जलभराव हो गया। स्थानीय निवासी अनिल सिंह, विशाल मिश्रा, सतीशचंद्र आदि ने बताया कि बारिश होने से गलियों में पानी भर गया। इससे निकलना मुश्किल हो गया। बिलास गांव के किसान रामबहादुर, श्याम लाल ने बताया कि यह बारिश धान की फसल के लिए बहुत लाभदायक है।
तिल की फसल के लिए हो रहा नुकसान
चित्रकूट। गनीवॉ कृषि फार्म के मौसम वैज्ञानिक अंकुर त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को 30 एमएम बारिश हुई। बताया कि अभी 20 सितंबर तक बारिश जिले में होने की संभावना है। जिन खेतों में दलहन व तिलहन की फसल लगी है। उन खेतों में पानी निकासी के लिए रास्ता बना दें ताकि पानी आसानी से निकल जाए।इसके लिए पानी कि निकासी की व्यवस्था कर लें। बारिश होने धान की फसल के लिए फायदा है, लेकिन तिल व अरहर की फसल के लिए नुकसान है।
फोटो-17सीकेटीपी- 10- परिचय- जिले में झमाझम बारिश के बाद सड़कों पर भरा पानी। संवाद