{"_id":"6935c96bcc9a9b2a730d8cd0","slug":"lucknow-and-chitrakoot-teams-raided-10-overloaded-and-undocumented-vehicles-were-caught-chitrakoot-news-c-215-1-sknp1043-124130-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: लखनऊ व चित्रकूट टीम का छापा, ओवरलोड व बिना कागजात के पकड़े 10 वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: लखनऊ व चित्रकूट टीम का छापा, ओवरलोड व बिना कागजात के पकड़े 10 वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:07 AM IST
विज्ञापन
28 सीकेटीपी-4- परिचय-खानिज सामग्री लदे पकड़े गए वाहनों के पास मौजूद खनिज विभाग की टीम के सदस्य।
विज्ञापन
चित्रकूट। जिले में अवैध खनन परिवहन को लेकर लखनऊ व चित्रकूट की टास्क फोर्स टीम का 24 घंटे का चेकिंग अभियान चला। अभियान में टीम ने खनिज सामग्री लदे 10 वाहन पकड़े, इनमें ओवरलोड व बिना परिवहन प्रपत्र के वाहन शामिल रहे।
लखनऊ की गठित प्रवर्तन टास्क फोर्स के अधिकारी विनीत वर्मा, अरविंद कुमार व चित्रकूट के खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह की आठ सदस्यीय टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों पर अवैध खनन सामग्री परिवहन ढुलान रोकने को छापा मारा। टीम ने मऊ में एक, भरतकूप में एक, शिवरामपुर में तीन, पुलिस लाइन के पास चार व मारकुंडी में एक वाहन को पकड़ा है। टीम के अनुसार इन सभी वाहनों में ओवरलोड खनिज सामग्री लदी थी। साथ ही बिना परिवहन प्रपत्र के वाहन माल ढुलान कर रहे थे।
इन सभी वाहनों में एक का ऑनलाइन चालान किया गया है। चार वाहन पुलिस लाइन व अन्य को संबंधित थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। टास्क टीम ने यह भी बताया कि रात को विभिन्न क्षेत्रों में चले अभियान के दौरान कई मुख्य मार्गों, खनन स्थलों और नदी तटों पर कड़ी निगरानी रखी गई। तीन दिन पहले जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कई पहाड़ व नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसके जरिए उन्होंने जनपद में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश दिए थे।
Trending Videos
लखनऊ की गठित प्रवर्तन टास्क फोर्स के अधिकारी विनीत वर्मा, अरविंद कुमार व चित्रकूट के खनिज इंस्पेक्टर मंटू सिंह की आठ सदस्यीय टीम ने जिले के अलग अलग स्थानों पर अवैध खनन सामग्री परिवहन ढुलान रोकने को छापा मारा। टीम ने मऊ में एक, भरतकूप में एक, शिवरामपुर में तीन, पुलिस लाइन के पास चार व मारकुंडी में एक वाहन को पकड़ा है। टीम के अनुसार इन सभी वाहनों में ओवरलोड खनिज सामग्री लदी थी। साथ ही बिना परिवहन प्रपत्र के वाहन माल ढुलान कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन सभी वाहनों में एक का ऑनलाइन चालान किया गया है। चार वाहन पुलिस लाइन व अन्य को संबंधित थाना परिसर में खड़ा कराया गया है। टास्क टीम ने यह भी बताया कि रात को विभिन्न क्षेत्रों में चले अभियान के दौरान कई मुख्य मार्गों, खनन स्थलों और नदी तटों पर कड़ी निगरानी रखी गई। तीन दिन पहले जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कई पहाड़ व नदी क्षेत्र का निरीक्षण किया था। इसके जरिए उन्होंने जनपद में अवैध खनन और ओवरलोडिंग रोकने के निर्देश दिए थे।
