{"_id":"61477d7b8ebc3e3eb0222e54","slug":"married-body-found-hanging-from-noose-chitrakoot-news-knp653180115","type":"story","status":"publish","title_hn":"विवाहिता ने की खुदकुशी, ऑडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
विवाहिता ने की खुदकुशी, ऑडियो वायरल
विज्ञापन

प्रीति पांडेय- फाइल फोटो। संवाद
- फोटो : CHITRAKOOT
पहाड़ी (चित्रकूट)। थानाक्षेत्र के पचोखर गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला। मृतका के पिता ने पति समेत पांच लोगों के खिलाफ थाने में दहेज हत्या की तहरीर दी है। इस संबंध में एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें मृतका घटना के दो दिन पूर्व अपने मायके में पिता से मोबाइल में बातचीत करते हुए कहा कि उसे अपने साथ गांव ले चलो नहीं तो उसे ससुरालीजन मार डालेंगे।
गौरतलब है कि पहाड़ी थाना अंतर्गत पचोखर गांव में प्रीती पांडेय (19) पत्नी श्रवण का शव शनिवार की रात फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता सुरसेन गांव निवासी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर दस दिसंबर 2020 को पुत्री की शादी पचोखर गांव के श्रवण गौतम से की थी। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। आरोप लगाया कि पिटाई कर हत्या कर शव फांसी से लटका दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का गांव में अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। देर शाम को थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार खुदकुशी की गई है। परिजनों की तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विवाहिता ने फांसी लगाई
पहाड़ी। क्षेत्र के जमहिल गांव की युवती विद्या देवी (21) पुत्री शिव औतार ने शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के फूफा ने बताया कि खाने के बाद रात 11 बजे सोने चली गई थी। रविवार को सवेरे जब बरामदे में फांसी पर शव लटकता देखा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका तीन बहन, एक भाई में मृतका बड़ी थी। मां रज्जुल का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
गौरतलब है कि पहाड़ी थाना अंतर्गत पचोखर गांव में प्रीती पांडेय (19) पत्नी श्रवण का शव शनिवार की रात फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता सुरसेन गांव निवासी राजकुमार पांडेय ने बताया कि हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर दस दिसंबर 2020 को पुत्री की शादी पचोखर गांव के श्रवण गौतम से की थी। शादी के बाद से दहेज की मांग को लेकर पुत्री को प्रताड़ित कर मारपीट करते थे। आरोप लगाया कि पिटाई कर हत्या कर शव फांसी से लटका दिया है। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव का गांव में अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया। देर शाम को थाना प्रभारी रामाश्रय यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के अनुसार खुदकुशी की गई है। परिजनों की तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विवाहिता ने फांसी लगाई
पहाड़ी। क्षेत्र के जमहिल गांव की युवती विद्या देवी (21) पुत्री शिव औतार ने शनिवार की रात अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के फूफा ने बताया कि खाने के बाद रात 11 बजे सोने चली गई थी। रविवार को सवेरे जब बरामदे में फांसी पर शव लटकता देखा। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका तीन बहन, एक भाई में मृतका बड़ी थी। मां रज्जुल का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता पुणे में प्राइवेट नौकरी करते हैं।