{"_id":"693717a1ccea820b160d1d79","slug":"sir-campaign-in-final-phase-working-hard-to-achieve-the-target-chitrakoot-news-c-215-1-ckt1001-124190-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chitrakoot News: अंतिम दौर में एसआईआर अभियान, लक्ष्य पाने को जीजान से जुटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chitrakoot News: अंतिम दौर में एसआईआर अभियान, लक्ष्य पाने को जीजान से जुटे
संवाद न्यूज एजेंसी, चित्रकूट
Updated Mon, 08 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकूट। जिले में एसआईआर अभियान इन दिनों अंतिम दौर में है। अंतिम तारीख को महज तीन दिन बचे हैं। ऐसे में सौ फीसद लक्ष्य पाने के लिए सरकारी मशीनरी ने पूरी ताकत लगा दी है। इस कार्य में राजस्व विभाग के अफसर-कर्मचारी समेत बीएलओ जुटाए गए हैं। 80 प्रतिशत से अधिक फीडिंग कार्य पूरा होने का विभाग का दावा है। कई बीएलओ 80 प्रतिशत कार्य भी पूरा कर चुके हैं। जिन्हें पुरस्कृत किया जा चुका है।
जिले में कुल 7 लाख 38 हजार 948 मतदाता है। अभियान में अब तक सत्यापन में 40 हजार 206 मतदाता लापता मिले, जिनकी तलाशा की जा रही है। 11 दिसंबर को एसआईआर अभियान की अंतिम तिथि है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करने को बीएलओ पूरी ताकत लगाए हुए हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
1950 डायल कर मिलेगी मदद
चित्रकूट। चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए एक आनलाइन सुविधा बुक एक काल विद बीएलओ की शुरुआत की गई है। ईसीआईनेट एप पर बस संदेश भेजना है। इसके बाद बीएलओ आप को खुद फोन करेंगे। आप के संदेश या हर सवाल का जवाब देंगे। 1950 डायल कर किसी भी तरह की मदद हासिल की जा सकती है। संवाद
Trending Videos
जिले में कुल 7 लाख 38 हजार 948 मतदाता है। अभियान में अब तक सत्यापन में 40 हजार 206 मतदाता लापता मिले, जिनकी तलाशा की जा रही है। 11 दिसंबर को एसआईआर अभियान की अंतिम तिथि है। ऐसे में लक्ष्य पूरा करने को बीएलओ पूरी ताकत लगाए हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
1950 डायल कर मिलेगी मदद
चित्रकूट। चुनाव आयोग मतदाताओं की सुविधा के लिए एक आनलाइन सुविधा बुक एक काल विद बीएलओ की शुरुआत की गई है। ईसीआईनेट एप पर बस संदेश भेजना है। इसके बाद बीएलओ आप को खुद फोन करेंगे। आप के संदेश या हर सवाल का जवाब देंगे। 1950 डायल कर किसी भी तरह की मदद हासिल की जा सकती है। संवाद
