{"_id":"697e4e0f096bf26b270bd3d4","slug":"128-fish-farmers-registered-on-nfdp-portal-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-173864-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: एनएफडीपी पोर्टल पर 128 मत्स्य कृषकों का हुआ पंजीकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: एनएफडीपी पोर्टल पर 128 मत्स्य कृषकों का हुआ पंजीकरण
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज। स्थानीय ब्लॉक परिसर में शनिवार को मत्स्य विभाग की ओर से एनएफडीपी पोर्टल पर पंजीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें करीब 128 मत्स्य कृषकों ने पंजीकरण कराते हुए योजना के बारे में जानकारी ली।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने पोर्टल के उद्धेश्य और उससे जुड़े आधुनिक तकनीकी योजनाओं के जरिये लोगों को सशक्त बनाने के बारे में जानकारी दी। जबकि मत्स्य निरीक्षक कुलदीप सक्सेना, जितेंद्र भारत आदि ने सब्सिडी, वित्तीय सहायता आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनिल निषाद, लव सोनकर, नवाब हुसैन, रामधनी निषाद, सुभाष चंद्र शाह, नंदलाल, सुरेश चंद्र, कीर्ति, दिव्या, सलोनी आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार मिश्र ने पोर्टल के उद्धेश्य और उससे जुड़े आधुनिक तकनीकी योजनाओं के जरिये लोगों को सशक्त बनाने के बारे में जानकारी दी। जबकि मत्स्य निरीक्षक कुलदीप सक्सेना, जितेंद्र भारत आदि ने सब्सिडी, वित्तीय सहायता आदि के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर अनिल निषाद, लव सोनकर, नवाब हुसैन, रामधनी निषाद, सुभाष चंद्र शाह, नंदलाल, सुरेश चंद्र, कीर्ति, दिव्या, सलोनी आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
