{"_id":"697e4d70ecda755a2a04f784","slug":"cricketer-amartya-and-kho-kho-player-amit-honored-deoria-news-c-208-1-deo1009-173870-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: क्रिकेटर अमर्त्य व खो-खो खिलाड़ी अमित सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: क्रिकेटर अमर्त्य व खो-खो खिलाड़ी अमित सम्मानित
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:14 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। क्रिकेट खिलाडी अमर्त्य व खो-खो खिलाडी अमित मौर्या को स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित स्कूल नेशनल में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग कर जनपद का नाम रोशन करने के लिए सम्मानित किया गया। इन खिलाड़ियों को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्मानपत्र प्रदान किया।
अमर्त्य ने 19 से 24 जनवरी तक सीकर राजस्थान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट 69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अमित मौर्या ने 23 से 28 दिसंबर 2025 तक जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल खो-खो चैंपियनशिप के अंडर-19 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अमर्त्य के प्रशिक्षक पवन कुमार, अवधेश यादव, शारीरिक शिक्षक प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, कृषक इंटर काॅलेज बलटिकरा के प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद, अमर्त्य के पिता अशोक कुमार प्रसाद, चन्दशेखर आजाद इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र मौर्य, क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
अमर्त्य ने 19 से 24 जनवरी तक सीकर राजस्थान में आयोजित अंडर-14 क्रिकेट 69वीं स्कूल नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। अमित मौर्या ने 23 से 28 दिसंबर 2025 तक जबलपुर मध्य प्रदेश में आयोजित 69वीं नेशनल स्कूल खो-खो चैंपियनशिप के अंडर-19 में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अमर्त्य के प्रशिक्षक पवन कुमार, अवधेश यादव, शारीरिक शिक्षक प्रभात रंजन मणि त्रिपाठी, कृषक इंटर काॅलेज बलटिकरा के प्रधानाचार्य गोपाल प्रसाद, अमर्त्य के पिता अशोक कुमार प्रसाद, चन्दशेखर आजाद इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य हरेंद्र मौर्य, क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
