{"_id":"6624f4b27619e84a81039cd8","slug":"a-young-man-died-after-a-dispute-over-a-dj-in-a-late-night-wedding-ceremony-in-deoria-2024-04-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: शादी समारोह में इस वक्त डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद- एक की मौत, दूसरा गंभीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: शादी समारोह में इस वक्त डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद- एक की मौत, दूसरा गंभीर
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Sun, 21 Apr 2024 04:43 PM IST
विज्ञापन

हमले में मृतक युवक की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
गौरी बाजार क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर खास में बीती रात विवाह समारोह में बज रहे डीजे को लेकर चचेरे भाई आपस में भिड़ गए। एक भाई ने दूसरे भाई पर चाकू से वार कर दिया। भाई समेत बीच बचाव करने आए एक और शख्स घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।

Trending Videos
जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि, दूसरे का इलाज चल रहा है।
कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली के करमहां से शनिवार की रात गौरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम हरेरामपुर खास निवासी संगम सिंह के घर बारात आई थी। देर रात डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया। दो सगे पट्टीदार आपस में भिड़ गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे बृजनंदन उर्फ भोला सिंह (32) पुत्र रामविलास, धर्मेंद्र सिंह (29) वर्ष पुत्र रामभरोसा निवासी हरेरामपुर खास गंभीर रुप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौरी बाजार लाया गया, जहां दोनों की गंभीर स्थिति देख उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
यहां इलाज के दौरान बृजनंदन सिंह उर्फ भोला की मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव पहुंचे एवं मामले की जानकारी ली। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घर पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।