{"_id":"697ba8950b3909fb27040395","slug":"anganwadi-workers-demonstrated-at-the-collectorate-deoria-news-c-208-1-deo1009-173677-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को अपनी मांगों को लेकर नगर में प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में एडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया। आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले आंगनबाड़ी कर्मियों का समूह सुभाष चौक पर एकत्रित हुआ। यहां से कर्मचारी पैदल मार्च करते हुए कलक्ट्रेट में पहुंची। जिलाधिकारी चैंबर के पास पहुंचकर नारेबाजी करने लगीं। वह मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपना चाहती थीं पर जिलाधिकारी अपने चैंबर में नहीं थीं। इस पर आंगनबाड़ी कर्मी वहीं जमीन पर बैठकर जिलाधिकारी के आने का इंतजार करने लगीं। सूचना पाकर सदर कोतवाल विनोद कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ कलक्ट्रेट पहुंच गए। आंगनबाड़ी कर्मीं डीएम से मिलकर ज्ञापन देने की बात अड़ गईं।
कोतवाल ने कर्मियों की बात फोन पर डीएम दिव्या मित्तल से कराई। डीएम ने कर्मचारियों से उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद एडीएम प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरने में सुनीता यादव आदि उपस्थित रहीं।
Trending Videos
कोतवाल ने कर्मियों की बात फोन पर डीएम दिव्या मित्तल से कराई। डीएम ने कर्मचारियों से उनकी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद एडीएम प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से ज्ञापन लिया। इसके बाद धरना समाप्त हुआ। धरने में सुनीता यादव आदि उपस्थित रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
