{"_id":"697baf1973c4e3321107734a","slug":"accused-santoshs-links-are-with-bangkok-deoria-news-c-208-1-sgkp1011-173683-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: बैंकॉक से जुड़े हैं आरोपी संतोष के तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: बैंकॉक से जुड़े हैं आरोपी संतोष के तार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर, एकौना (देवरिया)। गोरखपुर के एकला बांध के पास से एएनटीएफ (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) यूनिट लखनऊ और गीडा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने कुछ दिन पहले चेकिंग के दौरान मादक पदार्थों के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में एकौना थाना क्षेत्र के निबा निवासी संतोष पांडेय भी शामिल था।
आरोपी संतोष पांडेय अक्सर बैंकॉक आता-जाता था। इस दौरान वहां पर कई तस्करों से उसकी मुलाकात हो गई। इससे वह विदेशी गांजा बेचने के गिरोह में शामिल हो गया। आरोपी संतोष के पिता बैंक के कैशियर पद से रिटायर हैं। उसका परिवार गोरखपुर में ही किराये की मकान में रहता है। गोरखपुर में हुई कार्रवाई के दौरान संतोष पांडेय के अलावा गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के शमशाद अहमद उर्फ साहिल, गोला बाजार थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी श्याम मोहन यादव, गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर निवासी जितेंद्र गुप्ता, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी राहुल दुबे और बेलीपार थाना क्षेत्र के मलाव निवासी मनोज उर्फ संटू चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से करीब 770 ग्राम आर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक बीडस (ओजी) ओसियन ग्रीन और 1.025 किलोग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई थी। साथ ही तलाशी में आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1,02,514 रुपये नकद और दो चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए थे एएनटीएफ थाना बाराबंकी के उप निरीक्षक सूरज सिंह की तहरीर पर गीडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Trending Videos
आरोपी संतोष पांडेय अक्सर बैंकॉक आता-जाता था। इस दौरान वहां पर कई तस्करों से उसकी मुलाकात हो गई। इससे वह विदेशी गांजा बेचने के गिरोह में शामिल हो गया। आरोपी संतोष के पिता बैंक के कैशियर पद से रिटायर हैं। उसका परिवार गोरखपुर में ही किराये की मकान में रहता है। गोरखपुर में हुई कार्रवाई के दौरान संतोष पांडेय के अलावा गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के शमशाद अहमद उर्फ साहिल, गोला बाजार थाना क्षेत्र के मिश्रौली निवासी श्याम मोहन यादव, गगहा थाना क्षेत्र के गजपुर निवासी जितेंद्र गुप्ता, तिवारीपुर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड निवासी राहुल दुबे और बेलीपार थाना क्षेत्र के मलाव निवासी मनोज उर्फ संटू चौरसिया को भी गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से करीब 770 ग्राम आर्गेनिक/हाइड्रोपोनिक बीडस (ओजी) ओसियन ग्रीन और 1.025 किलोग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई थी। साथ ही तलाशी में आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1,02,514 रुपये नकद और दो चारपहिया वाहन भी जब्त किए गए थे एएनटीएफ थाना बाराबंकी के उप निरीक्षक सूरज सिंह की तहरीर पर गीडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
