{"_id":"697bad1b97110d8b9e07f487","slug":"happiness-over-the-construction-of-captain-anshuman-singh-chowk-in-lucknow-deoria-news-c-208-1-sgkp1013-173703-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: लखनऊ में कैप्टन अंशुमान सिंह चौक बनाये जाने पर हर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: लखनऊ में कैप्टन अंशुमान सिंह चौक बनाये जाने पर हर्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बरहज। क्षेत्र के अकूबा क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी और शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के नाम पर लखनऊ में चौक बनाते हुए कांस्य प्रतिमा स्थापित किया गया है, जिसका लोकार्पण किया गया। इसको लेकर गांव-क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर कीर्ति चक्र विजेता को गांव से पहुंचे लोगों ने श्रद्धांजलि दी।
अकूबा गांव निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन रविप्रताप सिंह के पुत्र शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के लखनऊ के 56 चौराहों के परिवर्तित किए गए नाम में से एक चौक का नाम रखा गया है। जहां उनकी प्रतिमा लगाई गई है। जिसका लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया। रविप्रताप सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर छावनी परिषद की ओर से चौक का नामकरण करते हुए प्रतिमा स्थापित कराया गया है।
लखनऊ कार्यक्रम से वापस गांव आए मंजू सिंह, अनुराग सिंह, परमानंद सिंह, दद्दन सिंह, प्रीति त्रिपाठी, तान्या सिंह, अवधनारायण सिंह, अंकित त्रिपाठी, पूनम सिंह, अनंत कुमार सिंह आदि का कहना है कि सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है। यह शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है। संवाद
Trending Videos
अकूबा गांव निवासी सेवानिवृत्त कैप्टन रविप्रताप सिंह के पुत्र शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के लखनऊ के 56 चौराहों के परिवर्तित किए गए नाम में से एक चौक का नाम रखा गया है। जहां उनकी प्रतिमा लगाई गई है। जिसका लेफ्टिनेंट जनरल शिवेंद्र सिंह ने लोकार्पण किया। रविप्रताप सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश पर छावनी परिषद की ओर से चौक का नामकरण करते हुए प्रतिमा स्थापित कराया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ कार्यक्रम से वापस गांव आए मंजू सिंह, अनुराग सिंह, परमानंद सिंह, दद्दन सिंह, प्रीति त्रिपाठी, तान्या सिंह, अवधनारायण सिंह, अंकित त्रिपाठी, पूनम सिंह, अनंत कुमार सिंह आदि का कहना है कि सरकार का यह फैसला काफी सराहनीय है। यह शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि है। संवाद
