{"_id":"68c866b7b3d5c3d3a5038c99","slug":"case-filed-against-three-people-including-a-couple-for-assault-deoria-news-c-208-1-sgkp1009-163274-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मारपीट में दंपती सहित तीन पर केस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मारपीट में दंपती सहित तीन पर केस
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तरकुलवा। दो दिन पहले जमीन के विवाद मेंं महिला और उसकी तीन बेटियों पर लाठी-डंडे व टांगी से हमला करघायल करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर सोमवार को दंपती सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना क्षेत्र के पखनटोला गांव निवासी रामेश्वर ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे उनके भाई शत्रुघ्न, उसकी पत्नी राधिका देवी व ससुर ने जमीन के बंटवारे के विवाद में गोलबंद होकर उनकी पत्नी गौरी देवी, बेटियों पूनम, अंकिता व प्रियंका को टांगी व उसके बेट से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि दंपती समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद

Trending Videos
थाना क्षेत्र के पखनटोला गांव निवासी रामेश्वर ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि शनिवार की शाम करीब पांच बजे उनके भाई शत्रुघ्न, उसकी पत्नी राधिका देवी व ससुर ने जमीन के बंटवारे के विवाद में गोलबंद होकर उनकी पत्नी गौरी देवी, बेटियों पूनम, अंकिता व प्रियंका को टांगी व उसके बेट से मारपीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि दंपती समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन