{"_id":"68c90d713ec45d95e608d0df","slug":"ss-mall-director-usman-ghani-accused-of-conversion-in-deoria-arrested-from-lucknow-2025-09-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"धर्मांतरण प्रकरण : देवरिया एसएस मॉल का मालिक लखनऊ से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है आरोपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
धर्मांतरण प्रकरण : देवरिया एसएस मॉल का मालिक लखनऊ से गिरफ्तार, धर्मांतरण का है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Tue, 16 Sep 2025 01:12 PM IST
विज्ञापन
सार
एसओजी की संयुक्त टीम को उस्मान के लखनऊ में होने का पता चला तो टीम वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे कमता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि उस्मान ने युवती की ओर से लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है। एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मुख्य आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी उस्मान गनी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
युवती पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाने और अश्लील हरकत के मामले में फरार एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी को देवरिया पुलिस ने सोमवार को लखनऊ के चिनहट से गिरफ्तार कर लिया। शाम को पुलिस ने देवरिया कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Trending Videos
मदनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती एसएस मॉल पर काम करती थी। युवती ने सात सितंबर को पुलिस को रामनाथ देवरिया निवासी उस्मान गनी, तरन्नुम और गौहर के खिलाफ धर्मांतरण के लिए दबाव डालने और छेड़खानी की तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पता चला कि गौहर पहले से ही एक मामले में जेल में है। सोमवार को कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम को उस्मान के लखनऊ में होने का पता चला तो टीम वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से उसे कमता से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि उस्मान ने युवती की ओर से लगाए गए आरोपों को स्वीकार कर लिया है।
एसपी विक्रांत वीर ने बताया कि मुख्य आरोपी उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। दूसरा आरोपी इसका साला पहले से धर्मांतरण के मामले में जेल में बंद है। उस्मान की पत्नी की तलाश की जा रही है। पुलिस गौहर को रिमांड पर लेने की तैयारी में है।