{"_id":"68c8679976979b348a0dacda","slug":"case-registered-in-the-matter-of-death-of-a-youth-in-an-accident-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-163321-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: हादसे में युवक की मौत मामले में केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: हादसे में युवक की मौत मामले में केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
तरकुलवा। थाना क्षेत्र के महुआनी-कंचनपुर मार्ग पर ग्राम मिश्रौली के समीप ब्रह्म बाबा के स्थान के निकट एक अनियंत्रित वाहन से हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मृतक की मां की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम गोरया घाट निवासिनी तेतरी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा राजू गोंड 9 सितंबर को रात 9:15 बजे के करीब अपने मित्र के साथ बाइक से गोरया पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर घर वापस लौट रहा था।
तभी रास्ते में मिश्रौली ब्रह्म बाबा के स्थान के समीप एक युवक लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए सामने से आकर ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। संवाद

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के ग्राम गोरया घाट निवासिनी तेतरी देवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका बेटा राजू गोंड 9 सितंबर को रात 9:15 बजे के करीब अपने मित्र के साथ बाइक से गोरया पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर घर वापस लौट रहा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
तभी रास्ते में मिश्रौली ब्रह्म बाबा के स्थान के समीप एक युवक लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए सामने से आकर ठोकर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि आरोपी चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है। संवाद