{"_id":"697e4b8ed43488f77b021233","slug":"chief-ministers-mass-marriage-ceremony-from-today-deoria-news-c-208-1-deo1011-173868-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आज से
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:05 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत फरवरी में चार तिथियों पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 01 फरवरी को ओम मैरेज हॉल, तरकुलवा, 04 फरवरी को प्रिंस पैलेस, कोटवा चौराहा, देवरिया, 06 फरवरी को उत्सव लॉन, सलेमपुर और 10 फरवरी को केंद्रीय विद्यालय, राजकीय आईटीआई परिसर, देवरिया में कार्यक्रम आयोजित होंगे।
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विकास खंड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर से चयनित पात्र जोड़ों का विवाह नियत कार्यक्रमों में कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चयनित जोड़ों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। चयनित आवेदिका/कन्या एवं वर को अपने आधार कार्ड, आवेदन पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (दो) तथा आवेदिका/कन्या के बैंक पासबुक के साथ निर्धारित तिथि व स्थल पर सुबह आठ बजे उपस्थित होना होगा। संवाद
Trending Videos
यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत विकास खंड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत स्तर से चयनित पात्र जोड़ों का विवाह नियत कार्यक्रमों में कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान चयनित जोड़ों की बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य होगी। चयनित आवेदिका/कन्या एवं वर को अपने आधार कार्ड, आवेदन पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (दो) तथा आवेदिका/कन्या के बैंक पासबुक के साथ निर्धारित तिथि व स्थल पर सुबह आठ बजे उपस्थित होना होगा। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
