{"_id":"697e4b42d8ef2b3a99005e01","slug":"deoria-defeated-gopalganj-to-win-the-trophy-deoria-news-c-208-1-deo1039-173849-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: देवरिया ने गोपालगंज को हराकर ट्राॅफी पर जमाया कब्जा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: देवरिया ने गोपालगंज को हराकर ट्राॅफी पर जमाया कब्जा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
घांटी बाजार। क्षेत्र के खैराट गांव स्थित एक इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला गया। फाइनल मैच पीवी स्पोर्टिंग क्लब देवरिया और एमजे क्लब गोपालगंज के बीच हुआ, जिसमें देवरिया की टीम ने रोमांचक मुकाबले में एक गोल से जीत दर्जकर खिताब अपने नाम किया।
मैच का एकमात्र गोल मुकेश कुमार ने किया। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा। निर्णायक की भूमिका अजित कुमार पांडेय ने निभाई, जबकि मैच की कमेंट्री पत्रकार वकील अंसारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज सिंह सेंगर एवं समाजसेवी सतेंद्र तिवारी उर्फ टिंकू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
प्रतियोगिता के आयोजकों में राजकिशोर यादव, भरत प्रसाद, रंजन यादव माैजूद रहे। संवाद
Trending Videos
मैच का एकमात्र गोल मुकेश कुमार ने किया। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शकों में उत्साह बना रहा। निर्णायक की भूमिका अजित कुमार पांडेय ने निभाई, जबकि मैच की कमेंट्री पत्रकार वकील अंसारी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरीश चंद्र तिवारी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूरज सिंह सेंगर एवं समाजसेवी सतेंद्र तिवारी उर्फ टिंकू उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता के आयोजकों में राजकिशोर यादव, भरत प्रसाद, रंजन यादव माैजूद रहे। संवाद
