{"_id":"697a61d21c9f43ce8409ab2b","slug":"five-acres-of-wheat-crop-submerged-due-to-canal-breach-deoria-news-c-208-1-deo1036-173629-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: नहर टूटने से पांच एकड़ गेहूं की फसल डूबी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: नहर टूटने से पांच एकड़ गेहूं की फसल डूबी
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Thu, 29 Jan 2026 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बघौचघाट। पथरदेवा विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नोनिया पट्टी गांव के समीप बुधवार को नहर के ओवरफ्लो होकर टूट जाने से किसानों की रबी की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। नहर का पानी अचानक खेतों में घुस जाने से करीब पांच बीघा गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। इस घटना से दर्जनों किसानों की महीनों की मेहनत और गाढ़ी कमाई पर पानी फिर गया है।
बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा से निकलने वाली यह नहर बसंतपुर धूसी के सेमरी बरई पट्टी रजवाहा से बोलबम चौराहा, मोतीपुर, नोनिया पट्टी, मलसी खास होते हुए रामपुर महुआबारी के हरफोड़ा टोला गांव के आगे समाप्त होती है। लंबे क्षेत्र को सींचने वाली इस नहर में अचानक अधिक पानी आने से कमजोर हिस्से टूट गए, जिससे आसपास के खेत जलमग्न हो गए।
इस बार समय से नहर में पानी आने पर किसान रबी की फसल की सिंचाई को लेकर संतुष्ट थे और बेहतर उत्पादन की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन नहर टूटने की इस घटना ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब जाने से सड़ने और पूरी तरह खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
नोनिया पट्टी गांव के किसान मुना शुक्ल, गिरीश शुक्ल, अजय शुक्ल, मणि शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल समेत अन्य किसानों की गेहूं की फसल इस घटना में प्रभावित हुई है। किसानों ने प्रशासन से नहर की तत्काल मरम्मत कराने और फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
Trending Videos
बताया जा रहा है कि कुशीनगर जनपद के खड्डा से निकलने वाली यह नहर बसंतपुर धूसी के सेमरी बरई पट्टी रजवाहा से बोलबम चौराहा, मोतीपुर, नोनिया पट्टी, मलसी खास होते हुए रामपुर महुआबारी के हरफोड़ा टोला गांव के आगे समाप्त होती है। लंबे क्षेत्र को सींचने वाली इस नहर में अचानक अधिक पानी आने से कमजोर हिस्से टूट गए, जिससे आसपास के खेत जलमग्न हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार समय से नहर में पानी आने पर किसान रबी की फसल की सिंचाई को लेकर संतुष्ट थे और बेहतर उत्पादन की उम्मीद लगाए बैठे थे। लेकिन नहर टूटने की इस घटना ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पानी में डूब जाने से सड़ने और पूरी तरह खराब होने की आशंका जताई जा रही है।
नोनिया पट्टी गांव के किसान मुना शुक्ल, गिरीश शुक्ल, अजय शुक्ल, मणि शुक्ल, ओम प्रकाश शुक्ल समेत अन्य किसानों की गेहूं की फसल इस घटना में प्रभावित हुई है। किसानों ने प्रशासन से नहर की तत्काल मरम्मत कराने और फसल नुकसान का मुआवजा देने की मांग की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
