{"_id":"697bac2433fe69588d0a08e7","slug":"high-mast-illuminates-public-places-deoria-news-c-208-1-sgkp1011-173675-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: हाईमास्ट से जगमग हुए सार्वजनिक स्थल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: हाईमास्ट से जगमग हुए सार्वजनिक स्थल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:21 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। हाईमास्ट से मंदिर चौराहा और सार्वजनिक स्थल रोशन हो गए हैं। विधायक निधि से क्षेत्र के 104 सार्वजनिक स्थलों पर हाईमास्ट लगाए जाएंगे। 65 गांव के मंदिर और चौराहों पर हाईमास्ट लगा दिए गए हैं। वहीं 39 गांव में लैंप लगाने के लिए ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से निविदा आमंत्रित कर दी गई है।
क्षेत्र के करमेल देवी मंदिर, तिवई के परम सुंदरी देवी मंदिर, करौता कुटी सहित हर गांव के मंदिर पर करीब तीन लाख की लागत से हाईमास्ट लैंप लग रहा है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्थित मंदिर और सार्वजनिक स्थान दूधिया रोशनी से प्रकाशित हो रहे हैं। 65 गांवों में देव स्थान और सार्वजनिक जगहों पर लैंप लगा दिया गया है।
39 गांवों में हाईमास्ट लगवाने के लिए टेंडर हो चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की निगरानी में सभी लैंप लगाए जा रहे है। पहले अंधेरे में डूबे गांव के चौराहों और मंदिरों पर हाई मास्क लग जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। क्षेत्र के 104 गांव के सार्वजनिक स्थलों पर हाई मास्क लैंप लगवाने के लिए विधायक निधि से करीब 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
ग्रामवासी अनिरुद्ध चौधरी, दिवाकर निषाद, अरविंद सिंह, कर्मवीर सिंह, रामसंतोष शुक्ला आदि ने कहा कि गांवों में हाईमास्क लग जाने से काफी सुविधा हो गई है। पहले गांव अंधेरे में डूबा रहता था। रोशनी फैलने से आवागमन की सुविधा हुई है। वहीं गांव में अपराध पर अंकुश लगा है। विधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में हाई मास्क लग रहा है। इससे लोगों को सुविधा होगी।
Trending Videos
क्षेत्र के करमेल देवी मंदिर, तिवई के परम सुंदरी देवी मंदिर, करौता कुटी सहित हर गांव के मंदिर पर करीब तीन लाख की लागत से हाईमास्ट लैंप लग रहा है। विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में स्थित मंदिर और सार्वजनिक स्थान दूधिया रोशनी से प्रकाशित हो रहे हैं। 65 गांवों में देव स्थान और सार्वजनिक जगहों पर लैंप लगा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
39 गांवों में हाईमास्ट लगवाने के लिए टेंडर हो चुका है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की निगरानी में सभी लैंप लगाए जा रहे है। पहले अंधेरे में डूबे गांव के चौराहों और मंदिरों पर हाई मास्क लग जाने से लोगों को काफी सहूलियत होगी। क्षेत्र के 104 गांव के सार्वजनिक स्थलों पर हाई मास्क लैंप लगवाने के लिए विधायक निधि से करीब 3 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं।
ग्रामवासी अनिरुद्ध चौधरी, दिवाकर निषाद, अरविंद सिंह, कर्मवीर सिंह, रामसंतोष शुक्ला आदि ने कहा कि गांवों में हाईमास्क लग जाने से काफी सुविधा हो गई है। पहले गांव अंधेरे में डूबा रहता था। रोशनी फैलने से आवागमन की सुविधा हुई है। वहीं गांव में अपराध पर अंकुश लगा है। विधायक जयप्रकाश निषाद ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में हाई मास्क लग रहा है। इससे लोगों को सुविधा होगी।
