सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   In Deoria, mobs threw acid on a 9th class schoolgirl while returning home from school.

Deoria News: विद्यालय से घर जा रही था छात्रा, बाइक सवाल सोहदों ने ऊपर फेंका तेजाब, जानिए क्या हुआ

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Published by: रोहित सिंह Updated Thu, 03 Oct 2024 12:41 PM IST
विज्ञापन
सार

रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। वह एनसीसी कैडर भी है। बुधवार की सुबह उसके पिता बाइक से कॉलेज छोड़कर घर चले गए। स्कूल से वह एनसीसी यूनिफार्म में पैदल ही घर जाने के लिए निकली। तीन शोहदे अचावक पीछे से आए और तेजाब ऊपर फेंक दिए। मौके पर नीचे झुक कर बैठने की वजह से छात्र बच गई।

In Deoria, mobs threw acid on a 9th class schoolgirl while returning home from school.
acid attack - फोटो : Freepik
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पकड़ी वीरभद्र गांव के पास बुधवार को विद्यालय से घर जा रही एक छात्रा के ऊपर बाइक सवार युवकों ने तेजाब फेंक दिया। संयोग ठीक रहा कि छात्रा ऐन वक्त पर जमीन पर बैठ गई जिससे वह बच गई। चेहरे पर हक्का छीटा पड़ा। स्थानीय लोगों ने कालेज प्रशासन को मामले की जानकारी दी। स्थानीय सीएचसी पर उसका इलाज कराकर घर भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

loader
Trending Videos


रामपुर कारखाना थानाक्षेत्र के एक गांव की किशोरी महुआडीह थानाक्षेत्र के एक गांव स्थित इंटर कॉलेज में नौवीं की छात्रा है। वह एनसीसी कैडर भी है। बुधवार की सुबह उसके पिता बाइक से कॉलेज छोड़कर घर चले गए। विद्यालय पर आयोजित महात्मा गांधी जयंती कार्यक्रम समापन के बाद वह एनसीसी यूनिफार्म में पैदल ही घर जाने के लिए निकली।
विज्ञापन
विज्ञापन


पकड़ी वीरभद्र पेट्रोल पंप के पास पहुंची थी कि पीछे से एक प्लैटिना बाइक पर सवार तीन युवक मुंह बांधे अचानक उसके आगे आकर अपनी बाइक की गति थोड़ी धीमी किए और  बोतल में रखा तेजाब छात्रा के ऊपर फेंक दिया। संयोग ठीक रहा कि छात्रा ऐन वक्त पर नीचे जमीन पर बैठ गई। इससे वह बच गई।

चेहरे पर हलका छींटा पड़ा। बाइक सवार युवक कुछ दूर आगे बढ़ बाइक रोक एक किशोरी को देखने लगे। तब तक स्थानीय लोगों को जुटटे देख वह देसही की तरफ भाग निकले। इसी बीच घर जा रहा उसी इंटर कालेज का एक छात्र पीड़िता को लेकर कालेज में पहुंचा। वहां अफरातफरी मच गई। शिक्षक परिजनों को सूचना देने के बाद उसे लेकर स्थानीय पिपरा दौला कदम सीएचसी पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने इलाज कर उसे घर जाने दिया।

कालेज प्रशासन ने पुलिस को फोनकर मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की। पुलिस को फिलहाल मामला संदिग्ध लग रहा है।

एसओ महुआडीह नवीन चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। छात्रा पर एसिड फेंके जाने की बात प्रथम दृष्टया गलत लग रही है। मामला पूरी तरह संदिग्ध है। अभी तक की जांच में मामला कुछ और ही सामने आ रहा है। घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच की गई। सीओ सिटी भी पहुंचे थे। बहुत जल्द सही बात सामने आ जाएगी।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed