{"_id":"69563515154d81c3d901600c","slug":"in-deoria-s-tarkulwa-area-a-drunk-youth-stabbed-a-biker-in-the-pants-leaving-him-in-critical-condition-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नए साल के पहले दिन खूनी संघर्ष: नशे में धुत युवक ने बाइक चालक के पेट में घोंपा चाकू, देवरिया की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नए साल के पहले दिन खूनी संघर्ष: नशे में धुत युवक ने बाइक चालक के पेट में घोंपा चाकू, देवरिया की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Published by: रोहित सिंह
Updated Thu, 01 Jan 2026 02:19 PM IST
विज्ञापन
सार
थाना क्षेत्र के दुबे टोला गांव निवासी संतोष यादव (45) पुत्र स्व. रामवृक्ष बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के करीब किसी काम से बाइक से बालपुर श्रीनगर चौराहे के तरफ जा रहे थे। अभी वह नगर पंचायत कस्बा में विद्युत उपकेंद्र के समीप देशी शराब की दुकान के सामने तक पहुंचे थे कि नशे की हालत में थाना क्षेत्र के बालपुर गांव निवासी अमरजीत गुप्ता पुत्र अनिरुद्ध ने सड़क पर खड़े होकर उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की।
नशे में धुत युवक को पकड़े राहगीर और चाकू लगने से घायल संतोष
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
तरकुलवा नगर पंचायत अंतर्गत देवरिया-कसया मार्ग पर विद्युत उपकेंद्र के समीप देशी शराब की दुकान के पास नशे की हालत में एक युवक ने बाइक से बलपुर श्रीनगर चौराहे की ओर जा रहे युवक के पेट में चाकू घोंप दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
आसपास के लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। घायल युवक की अंतड़ी पेट से बाहर निकल गई है, जिससे उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थाना क्षेत्र के दुबे टोला गांव निवासी संतोष यादव (45) पुत्र स्व. रामवृक्ष बृहस्पतिवार की सुबह 8:30 बजे के करीब किसी काम से बाइक से बालपुर श्रीनगर चौराहे के तरफ जा रहे थे।
अभी वह नगर पंचायत कस्बा में विद्युत उपकेंद्र के समीप देशी शराब की दुकान के सामने तक पहुंचे थे कि नशे की हालत में थाना क्षेत्र के बालपुर गांव निवासी अमरजीत गुप्ता पुत्र अनिरुद्ध ने सड़क पर खड़े होकर उनकी बाइक को रोकने की कोशिश की। जब संतोष बाइक लेकर जाने लगे तो वह उनसे उलझ गया और अपनी जेब से चाकू निकालकर उनके पेट में घोंप दिया, जिससे वह सड़क पर गिर कर छटपटाने लगे।
थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि युवक को चाकू लगी है। आरोपी युवक नशे की हालत में था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बहुत जल्द प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाएगा।
