{"_id":"697bab5f2dc72fc52e002687","slug":"mathura-chhapar-made-it-to-the-finals-in-football-deoria-news-c-208-1-deo1036-173701-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: फुटबाॅल में मथुरा छापर ने फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: फुटबाॅल में मथुरा छापर ने फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। पथरदेवा क्षेत्र अंतर्गत पकड़ीबाबू में चल रहे स्वर्गीय श्रीराम भरोसा दास जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को मथुरा छापर और तरकुलवा दूबे टोला के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में मथुरा छापर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तरकुलवा दूबे टोला को 3-1 गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मथुरा छापर की ओर से बिट्टू और अमजद अली ने बेहतरीन तालमेल के साथ तीन गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। वहीं तरकुलवा दूबे टोला की ओर से समीन ने एक गोल कर टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया, लेकिन मथुरा छापर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उनकी कोशिशें सफल नहीं हो सकी।
मुख्य अतिथि राणा प्रताप सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल के मैदान से ही अनुशासन, नेतृत्व और देश को दिशा देने वाले खिलाड़ी निकलते हैं।
मैच के निर्णायक की भूमिका कमलेश राव एवं आशीष ने निभाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र राव, अनीश, मुन्ना राव, धर्मेन्द्र यादव, सत्यपाल यादव, ऋषिकेश मौजूद रहे।
Trending Videos
मैच की शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। मथुरा छापर की ओर से बिट्टू और अमजद अली ने बेहतरीन तालमेल के साथ तीन गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। वहीं तरकुलवा दूबे टोला की ओर से समीन ने एक गोल कर टीम को वापसी दिलाने का प्रयास किया, लेकिन मथुरा छापर की मजबूत रक्षा पंक्ति के सामने उनकी कोशिशें सफल नहीं हो सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्य अतिथि राणा प्रताप सिंह ने कहा कि खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। विशिष्ट अतिथि धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि खेल के मैदान से ही अनुशासन, नेतृत्व और देश को दिशा देने वाले खिलाड़ी निकलते हैं।
मैच के निर्णायक की भूमिका कमलेश राव एवं आशीष ने निभाई। इस अवसर पर ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र राव, अनीश, मुन्ना राव, धर्मेन्द्र यादव, सत्यपाल यादव, ऋषिकेश मौजूद रहे।
