{"_id":"69615dc2e797bdc2c10b3340","slug":"patna-defeated-deoghar-to-secure-a-place-in-the-final-deoria-news-c-208-1-deo1009-172160-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पटना ने देवघर को हराकर फाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पटना ने देवघर को हराकर फाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:27 AM IST
विज्ञापन
पहले सेमीफाइनल में जूझतीं खिलाड़ी। संवाद
विज्ञापन
देवरिया। बैतालपुर नगर पंचायत स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पीछे खेल मैदान पर आयोजित स्व. फूलमती देवी राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शुक्रवार को बिहार प्रांत की पटना टीम और झारखंड प्रांत की देवघर टीम के बीच खेला गया। दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में दोनों टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला, जिसमें पटना की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हॉफ के 19वें मिनट में पटना की खिलाड़ी पायल सिरदौस ने शानदार खेल का परिचय देते हुए टीम को बढ़त दिलाई। आउटर एरिया से मिले गेंद को पहले हैडर से नियंत्रित करने के बाद उन्होंने सटीक मैदानी शॉट लगाया, जो सीधे गोलपोस्ट में जा पहुंचा। इस गोल के साथ पटना की टीम ने 1-0 की निर्णायक बढ़त बना ली।
पहले हाफ के बाद देवघर की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पटना की मजबूत रक्षापंक्ति के आगे उनके सभी हमले विफल रहे। खेल के दूसरे हाफ में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने तेज पासिंग और आक्रामक रणनीति अपनाई, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। अंततः पटना की टीम ने 1-0 की बढ़त को कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका जितेंद्र कुमार ने निभाई, जबकि कमेंट्री मंजेश कुमार ने की। मंच संचालन की जिम्मेदारी मुकेश कुमार राव ने संभाली। इस अवसर पर डॉ. एएन पांडेय, सुयश मणि त्रिपाठी, अवनिद्र कुमार श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, राकेश मणि त्रिपाठी, एडवोकेट संतोष श्रीवास्तव, विभा पांडेय, अमरचंद गौड़, प्रवीण कुमार द्विवेदी, उमेश घर द्विवेदी, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज वर्मा व विशिष्ट अतिथि राधेश्याम राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ कराया। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया। प्रथम हॉफ के 19वें मिनट में पटना की खिलाड़ी पायल सिरदौस ने शानदार खेल का परिचय देते हुए टीम को बढ़त दिलाई। आउटर एरिया से मिले गेंद को पहले हैडर से नियंत्रित करने के बाद उन्होंने सटीक मैदानी शॉट लगाया, जो सीधे गोलपोस्ट में जा पहुंचा। इस गोल के साथ पटना की टीम ने 1-0 की निर्णायक बढ़त बना ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहले हाफ के बाद देवघर की टीम ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन पटना की मजबूत रक्षापंक्ति के आगे उनके सभी हमले विफल रहे। खेल के दूसरे हाफ में मुकाबला और भी रोमांचक हो गया। दोनों टीमों ने तेज पासिंग और आक्रामक रणनीति अपनाई, लेकिन कोई भी टीम गोल करने में सफल नहीं हो सकी। अंततः पटना की टीम ने 1-0 की बढ़त को कायम रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। मैच में निर्णायक की भूमिका जितेंद्र कुमार ने निभाई, जबकि कमेंट्री मंजेश कुमार ने की। मंच संचालन की जिम्मेदारी मुकेश कुमार राव ने संभाली। इस अवसर पर डॉ. एएन पांडेय, सुयश मणि त्रिपाठी, अवनिद्र कुमार श्रीवास्तव, सूर्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, राकेश मणि त्रिपाठी, एडवोकेट संतोष श्रीवास्तव, विभा पांडेय, अमरचंद गौड़, प्रवीण कुमार द्विवेदी, उमेश घर द्विवेदी, दिलीप कुमार आदि उपस्थित रहे।