{"_id":"6962a04b22dd441c990359cd","slug":"video-of-scuffle-between-army-personnel-and-police-personnel-goes-viral-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-172276-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सेना के जवान और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सेना के जवान और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। सोशल मीडिया पर कोतवाली पुलिस और एक सेना के जवान के साथ धक्का मुक्की का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो सात जनवरी की बताई जा रही है। वायरल वीडियो देख स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे है
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माथापार गांव के देवनाथ यादव व उनके भाई काशी यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें देवनाथ यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जब वह अपने घोठे पर आग तापते हुए पशुओं को चारा खिला रहे थे, तभी उनके बड़े भाई काशी यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर काशी यादव ने उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया। इसी दौरान काशी यादव का का बेटा भीम यादव मौके पर पहुंचा और लात-घूंसे से उनकी पिटाई की, भीम सेना का जवान है। जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। पीड़ित के परिजनों ने पीआरबी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घटना के अलगे दिन पुलिस मौके पर पहुंच सेना के जवान को हिरासत में लेने लगी। इसी दौरान सेना के जवान खुद की गाड़ी से कोतवाली चलने की बात कही लेकिन पुलिस कर्मी उसे जबरन अपनी वाहन में बैठाने लगे। जिसका विरोध करते हुए सेना के जवान ने पुलिसकर्मियों से उलझ गया और उनके साथ हाथापाई करने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, काफी देर तक चले विवाद के बाद युवक को थाने लाया गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि परिवार में विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची थी। शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम माथापार गांव के देवनाथ यादव व उनके भाई काशी यादव के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। जिसमें देवनाथ यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि जब वह अपने घोठे पर आग तापते हुए पशुओं को चारा खिला रहे थे, तभी उनके बड़े भाई काशी यादव वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर काशी यादव ने उन्हें मारने के लिए दौड़ा लिया। इसी दौरान काशी यादव का का बेटा भीम यादव मौके पर पहुंचा और लात-घूंसे से उनकी पिटाई की, भीम सेना का जवान है। जिससे वे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। पीड़ित के परिजनों ने पीआरबी 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। घटना के अलगे दिन पुलिस मौके पर पहुंच सेना के जवान को हिरासत में लेने लगी। इसी दौरान सेना के जवान खुद की गाड़ी से कोतवाली चलने की बात कही लेकिन पुलिस कर्मी उसे जबरन अपनी वाहन में बैठाने लगे। जिसका विरोध करते हुए सेना के जवान ने पुलिसकर्मियों से उलझ गया और उनके साथ हाथापाई करने लगा। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में युवक पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करता हुआ स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, काफी देर तक चले विवाद के बाद युवक को थाने लाया गया, लेकिन कुछ समय बाद उसे छोड़ दिया गया। सीओ मनोज कुमार ने बताया कि परिवार में विवाद हुआ था। जिसमें पुलिस मौके पर पहुंची थी। शांति भंग की कार्रवाई की गई है। वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन