{"_id":"697e4b1d7ae8b823dd0857aa","slug":"shopkeeper-injured-in-road-accident-dies-during-treatment-deoria-news-c-208-1-deo1036-173853-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: सड़क हादसे में घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: सड़क हादसे में घायल दुकानदार की इलाज के दौरान मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:04 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बघौचघाट। मलसी चौराहा पर बृहस्पतिवार शाम को सड़क हादसे में घायल एक दुकानदार की शनिवार को गोरखपुर में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दुकानदार मलसी चौराहा पर गुमटी लगाकर तंबाकू बेचता था। परिजन शव का पोस्टमार्टम कराए बिना ही घर लेकर चले आए।
बघौचघाट थाना क्षेत्र के कंठी पट्टी गांव निवासी हृदयानंद शर्मा वर्षों से मलसी चौराहा पर गुमटी रखकर तंबाकू बेचकर जीविकोपार्जन कर रहे थे। बृहस्पतिवार को वह अपनी दुकान के सामने सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बघौचघाट-पथरदेवा मुख्य मार्ग पर बघौचघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हृदयानंद शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार भी संतुलन खोकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए देवरिया भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हृदयानंद शर्मा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार अचेत हो जा रही है। मृतक के दो पुत्र सचिन और प्रमोद बाहर रहते हैं, जिन्हें पिता की मौत की सूचना मिलते ही वे घर के लिए रवाना हो गए।
Trending Videos
बघौचघाट थाना क्षेत्र के कंठी पट्टी गांव निवासी हृदयानंद शर्मा वर्षों से मलसी चौराहा पर गुमटी रखकर तंबाकू बेचकर जीविकोपार्जन कर रहे थे। बृहस्पतिवार को वह अपनी दुकान के सामने सड़क किनारे खड़े थे। इसी दौरान बघौचघाट-पथरदेवा मुख्य मार्ग पर बघौचघाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
टक्कर इतनी भीषण थी कि हृदयानंद शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बाइक सवार भी संतुलन खोकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए देवरिया भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजनों ने हृदयानंद शर्मा को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां शनिवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मौत की खबर मिलते ही घर में मातम छा गया। पत्नी सीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है और वह बार-बार अचेत हो जा रही है। मृतक के दो पुत्र सचिन और प्रमोद बाहर रहते हैं, जिन्हें पिता की मौत की सूचना मिलते ही वे घर के लिए रवाना हो गए।
