{"_id":"69629e6df9d787de8e049344","slug":"the-13-km-journey-is-not-easymajor-incidents-take-place-during-this-time-deoria-news-c-208-1-deo1045-172214-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 13 किमी का सफर आसान नहीं...इसी के बीच हो जाती हैं बड़ी वारदातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 13 किमी का सफर आसान नहीं...इसी के बीच हो जाती हैं बड़ी वारदातें
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 11 Jan 2026 12:16 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भागलपुर। भटनी-वाराणसी रेल खंड पर लार रोड से बेल्थरा रोड रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रेनों में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इन दोनों स्टेशनों के बीच करीब 13 किलोमीटर की दूरी है और इन्हीं स्टेशनों के बीच बदमाश अपनी वारदातों को अंजाम देते हैं। इस रूट पर छिनैती, लूट और यात्रियों को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिराने जैसी वारदातें आए दिन सामने आ रही हैं। इससे यात्रियों में भय का माहौल है और लोग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लार रोड स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद अपराधी तुर्तीपार में सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के आसपास सक्रिय हो जाते हैं। पुल के दोनों ओर करीब 500 मीटर पहले ट्रेन के धीमे होने का इंतजार किया जाता है। इसी दौरान गेट पर खड़े यात्रियों को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल, नकदी और सामान छीन लिया जाता है। विरोध करने पर अपराधी यात्रियों को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा देते हैं। एक के बाद एक सामने आईं घटनाएं यात्रियों को परेशान कर रही है।
पहली घटना 5 जनवरी 2026 की है। सलेमपुर में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत दिव्यांग निर्भय कुमार यादव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पुल के पास अचानक ट्रेन से गिर गए थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इस घटना को भी लूट की कोशिश के दौरान ट्रेन से फेंके जाने के तौर पर देखा जा रहा है। दूसरी घटना 8 जनवरी 2026 की है। लार थाना क्षेत्र के धकपुरा गांव निवासी प्रभात रंजन मिश्र इंटरसिटी एक्सप्रेस से गोरखपुर से आ रहे थे। रेलवे पुल से करीब एक किलोमीटर पहले बदमाशों ने उनसे लूट करने की कोशिश की। असफल होने पर उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी घटना दिसंबर 2025 की है, जब बलिया जिले के एक अज्ञात अधेड़ की रेलवे पुल से करीब 500 मीटर पहले ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
लगातार हो रही घटनाओं से यात्रियों और क्षेत्रीय लोगों में रोष है। लोगों ने रेल प्रशासन और रेलवे पुलिस से इस संवेदनशील रेल खंड पर गश्त बढ़ाने, ट्रेनों में सुरक्षा बल तैनात करने और पुल के आसपास विशेष निगरानी की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता। एसओ जीआरपी भटनी बीबी राजभर ने कहा कि घटनाओं को देखते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों के मुताबिक, लार रोड स्टेशन से ट्रेन चलने के बाद अपराधी तुर्तीपार में सरयू नदी पर बने रेलवे पुल के आसपास सक्रिय हो जाते हैं। पुल के दोनों ओर करीब 500 मीटर पहले ट्रेन के धीमे होने का इंतजार किया जाता है। इसी दौरान गेट पर खड़े यात्रियों को निशाना बनाकर उनसे मोबाइल, नकदी और सामान छीन लिया जाता है। विरोध करने पर अपराधी यात्रियों को धक्का देकर ट्रेन से नीचे गिरा देते हैं। एक के बाद एक सामने आईं घटनाएं यात्रियों को परेशान कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली घटना 5 जनवरी 2026 की है। सलेमपुर में स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन पद पर कार्यरत दिव्यांग निर्भय कुमार यादव संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे पुल के पास अचानक ट्रेन से गिर गए थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई थी। इस घटना को भी लूट की कोशिश के दौरान ट्रेन से फेंके जाने के तौर पर देखा जा रहा है। दूसरी घटना 8 जनवरी 2026 की है। लार थाना क्षेत्र के धकपुरा गांव निवासी प्रभात रंजन मिश्र इंटरसिटी एक्सप्रेस से गोरखपुर से आ रहे थे। रेलवे पुल से करीब एक किलोमीटर पहले बदमाशों ने उनसे लूट करने की कोशिश की। असफल होने पर उन्हें ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। तीसरी घटना दिसंबर 2025 की है, जब बलिया जिले के एक अज्ञात अधेड़ की रेलवे पुल से करीब 500 मीटर पहले ट्रेन से गिरने से मौत हो गई थी।
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
लगातार हो रही घटनाओं से यात्रियों और क्षेत्रीय लोगों में रोष है। लोगों ने रेल प्रशासन और रेलवे पुलिस से इस संवेदनशील रेल खंड पर गश्त बढ़ाने, ट्रेनों में सुरक्षा बल तैनात करने और पुल के आसपास विशेष निगरानी की मांग की है। यात्रियों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो किसी बड़ी अनहोनी से इन्कार नहीं किया जा सकता। एसओ जीआरपी भटनी बीबी राजभर ने कहा कि घटनाओं को देखते हुए ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों लगातार निरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।