{"_id":"697e4cf383c705cbc60ddf74","slug":"the-dhala-remained-closed-for-20-minutes-with-vehicles-queuing-on-both-sides-deoria-news-c-208-1-sgkp1012-173845-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: 20 मिनट बंद रहा ढाला, दोनों तरफ वाहनों की लगी कतार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: 20 मिनट बंद रहा ढाला, दोनों तरफ वाहनों की लगी कतार
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सलेमपुर। कस्बे में शनिवार की सुबह 9:40 बजे से 10 बजे तक रेलवे ढाला बंद रहा। ट्रेनों की क्रॉसिंग के चलते ढाला बंद से वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में स्कूली वैन और एक एंबुलेंस भी फंसी रही, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। राहगीरों को पैदल निकलने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
सलेमपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 19 जोड़ी यानी कुल 38 ट्रेनें गुजरती हैं। भटनी-वाराणसी रेलखंड पर स्थित इस स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के अलावा कई एक्सप्रेस रन थ्रू और मालगाड़ियां भी गुजरती हैं, जिससे ढाले के बंद रहने का समय और बढ़ जाता है।
यह रेलवे ढाला तहसील, ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, ग्राम न्यायालय, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजार को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
ढाले पर अंडरपास की व्यवस्था नहीं होने से स्कूली बच्चों, मरीजों, कर्मचारियों और बाजार जाने वाले लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ता है। शनिवार को करीब बीस मिनट ढाला बंद होने के चलते स्कूली बच्चों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसील मुख्यालय जा रहे दुर्गेश कुमार ने बताया कि दिन में कई बार ढाला बंद हो जाता है।
बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। अंडरपास बनना जरूरी है। वहीं छात्रा आकृति सिंह ने कहा कि ढाला बंद होने के चलते अक्सर क्लास में लेट हो जाता है। परीक्षा के दिनों में देरी हो जाती है। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए ढाला बंद करना अनिवार्य है।
Trending Videos
सलेमपुर रेलवे स्टेशन से रोजाना 19 जोड़ी यानी कुल 38 ट्रेनें गुजरती हैं। भटनी-वाराणसी रेलखंड पर स्थित इस स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों के अलावा कई एक्सप्रेस रन थ्रू और मालगाड़ियां भी गुजरती हैं, जिससे ढाले के बंद रहने का समय और बढ़ जाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह रेलवे ढाला तहसील, ब्लॉक कार्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पशु चिकित्सालय, ग्राम न्यायालय, रेलवे स्टेशन और मुख्य बाजार को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग है।
ढाले पर अंडरपास की व्यवस्था नहीं होने से स्कूली बच्चों, मरीजों, कर्मचारियों और बाजार जाने वाले लोगों को लंबे समय तक जाम में फंसना पड़ता है। शनिवार को करीब बीस मिनट ढाला बंद होने के चलते स्कूली बच्चों और मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तहसील मुख्यालय जा रहे दुर्गेश कुमार ने बताया कि दिन में कई बार ढाला बंद हो जाता है।
बच्चों को स्कूल और मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। अंडरपास बनना जरूरी है। वहीं छात्रा आकृति सिंह ने कहा कि ढाला बंद होने के चलते अक्सर क्लास में लेट हो जाता है। परीक्षा के दिनों में देरी हो जाती है। स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए ढाला बंद करना अनिवार्य है।
