सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Deoria News ›   The new year has arrived, we danced to welcome it and had a blast.

Deoria News: आया नया साल...स्वागत में थिरके, जमकर किया धमाल

संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया Updated Thu, 01 Jan 2026 12:23 AM IST
विज्ञापन
The new year has arrived, we danced to welcome it and had a blast.
जलकल रोड में नववर्ष पर फूल खरीदतीं महिलाएं, फोटो संवाद
विज्ञापन
देवरिया। नए साल का आगाज धूमधाम से हुआ। बुधवार की आधी रात से ही लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर बोलकर नववर्ष की बधाई देना शुरू कर दिया।
Trending Videos

युवा तेज संगीत पर झूमकर नाचे तो बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों ने घरों में टीवी पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर नए साल का आनंद लिया। एक-दूसरे को सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर बोलने की होड़ लगी रही।
साल 2026 के आगमन की खुशी कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी। युवाओं ने गली मोहल्लों में आपसी सहयोग से लगाए डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। केक काटा और एक-दूसरे को बधाई दी। युवाओं के समूह ने शहर के रेस्टोरेंटों व होटलों में नए साल की पार्टी की।
विज्ञापन
विज्ञापन

घरों में रह गए कुछ युवा 12 बजते ही घरों से बाहर निकल पड़े और आसपास के दोस्तों को बधाई दी। गली मोहल्लों में हैप्पी न्यू ईयर-2026 की गूंज सुनाई देने लगी। आसमान आतिशबाजी के रंग से भर गया। आधी रात तक खानपान का दौर चलता रहा।
इंदिरा नगर, देवरिया खास, कैलाशपुरी, सोमनाथ नगर, राघव नगर, न्यू कालोनी, साकेत नगर, नाथनगर, उमानगर, रामगुलाम टोला, गरुड़पार, सब्जी मंडी, मालवीय रोड में जश्न का माहौल रहा। छात्रावासों में भी युवाओं ने मस्ती की। महारानी चंडिका छात्रावास, आंबेडकर छात्रावास, कुशवाहा छात्रावास में छात्रों ने उत्साहपूर्वक नव वर्ष का स्वागत किया।
मुंबई के कलाकारों ने प्रस्तुत किए संगीत : राघव नगर के एक होटल में मुंबई से आए कलाकारों ने संगीत प्रस्तुत किया।
यहां सिंगल, कपल और फैमिली के लिए पैकेज उपलब्ध कराया गया, जिसमें सिंगल के लिए 999, कपल के लिए 1799 और फैमिली के लिए 2799 रुपये में नाश्ता से लेकर मॉकटेल तक अनलिमिटेड उपलब्ध कराया गया। साथ में मुंबई से आए कलाकारों का म्यूजिक नववर्ष के उल्लास में चार चांद लगाता रहा है। एआई से बनाए वीडियो और कार्ड से दी बधाई : तकनीक के साथ नव वर्ष की बधाई का अंदाज भी बदल गया।
युवाओं ने एप से बधाई संदेश देते कार्ड तैयार किए। साथ ही एआई तकनीकी का उपयोग कर नव वर्ष की बधाई का वीडियो संदेश तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रेषित किया। इसके अलावा लोगों ने दूर रह रहे अपनों को वीडियो कॉल पर बात किया आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
खासकर रोजगार की तलाश में गए युवाओं ने घर पर वीडियो कॉल कर अपनों को नए साल की शुभकामनाएं दीं। वहीं सोशल मीडिया पर भी बधाई दी।
गुब्बारे से सज गए रेस्तरां : नए साल की तैयारी में शहर के रेस्तरां व होटलों को सुंदर ढंग से सजाया गया है। बिजली की झालरें और रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाए गए हैं।
शहर के राघव नगर के एक रेस्टोरेंट को क्रिसमस से ही सजाया गया है। इसके अलावा सीसी रोड, गोरखपुर रोड, नई काॅलोनी, सलेमपुर रोड पर रेस्टोरेंट विविध तरीके से सजाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed