{"_id":"697e4d0db86b1e611e01c254","slug":"the-sun-shone-throughout-the-day-and-the-cold-increased-in-the-evening-deoria-news-c-208-1-deo1011-173877-2026-02-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: पूरे दिन हल्की रही धूप, शाम को बढ़ गई ठंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: पूरे दिन हल्की रही धूप, शाम को बढ़ गई ठंड
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Sun, 01 Feb 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देवरिया। मौसम का मिजाज शनिवार को भी बदला-बदला रहा। पूरे दिन हल्की धूप निकलने के बावजूद ठंडी पछुआ हवा चलने से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल सकी। धूप और ठंडी हवा के इस मेल के कारण तापमान में बढ़ोतरी भी नहीं हो पाई।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय हल्की ठंड के साथ दिन की शुरुआत हुई। दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए सुकून मिला लेकिन पछुआ हवा के तेज झोंकों ने ठंड का एहसास बनाए रखा। शाम ढलते ही ठंड एक बार फिर बढ़ गई। मौसम में इस उतार चढ़ाव का असर बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक दिख रहा है।
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से अब धीरे-धीरे बादल छंटने के आसार हैं। रविवार से आसमान साफ रहने की संभावना है। इसके बाद दिन में धूप तेज हो सकती है। हालांकि, पछुआ हवा चलती रही तो तापमान में बढ़ोतरी सीमित ही रहेगी। रात के तापमान में फिलहाल खास बदलाव के संकेत नहीं हैं।
मौसम में उतार-चढ़ाव का असर स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि सुबह और शाम की ठंड से बचाव जरूरी है। गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और खानपान में गर्म चीजों को शामिल करें।
Trending Videos
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के समय हल्की ठंड के साथ दिन की शुरुआत हुई। दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को कुछ देर के लिए सुकून मिला लेकिन पछुआ हवा के तेज झोंकों ने ठंड का एहसास बनाए रखा। शाम ढलते ही ठंड एक बार फिर बढ़ गई। मौसम में इस उतार चढ़ाव का असर बुजुर्गों और बच्चों पर अधिक दिख रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने से अब धीरे-धीरे बादल छंटने के आसार हैं। रविवार से आसमान साफ रहने की संभावना है। इसके बाद दिन में धूप तेज हो सकती है। हालांकि, पछुआ हवा चलती रही तो तापमान में बढ़ोतरी सीमित ही रहेगी। रात के तापमान में फिलहाल खास बदलाव के संकेत नहीं हैं।
मौसम में उतार-चढ़ाव का असर स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि सुबह और शाम की ठंड से बचाव जरूरी है। गर्म कपड़े पहनें, ठंडी हवा से बचें और खानपान में गर्म चीजों को शामिल करें।
