{"_id":"69385e54ee4511ad7e0488b5","slug":"80-percent-mapping-work-completed-in-the-district-etah-news-c-163-1-sagr1016-143127-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: जिले में 80 फीसदी तक मैपिंग का काम हुआ पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: जिले में 80 फीसदी तक मैपिंग का काम हुआ पूरा
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 09 Dec 2025 11:07 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एटा। एसआईआर के तहत मतदाता मैपिंग अभियान और एएसडी मतदाताओं के सत्यापन का कार्य अंतिम चरण में है। जिले में लगभग 80 फीसदी तक मैपिंग का आंकड़ा पहुंच चुका है।
मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाकर सबसे पहले डिजिटाइज करने में एटा प्रदेश के तीन जिलों में शामिल हो चुका है। इसमें करीब 2.35 लाख मतदाता अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक की श्रेणी में पाए गए थे। इन सभी मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ के अलावा अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को लगाकर कराया जा रहा है।
वहीं बीएलओ के स्तर से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। जिले में करीब 80 फीसदी तक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि लक्ष्य लगभग इतना ही है, हालांकि समय के अनुसार मैपिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है।
Trending Videos
मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरवाकर सबसे पहले डिजिटाइज करने में एटा प्रदेश के तीन जिलों में शामिल हो चुका है। इसमें करीब 2.35 लाख मतदाता अनुपस्थित, शिफ्टेड, मृतक की श्रेणी में पाए गए थे। इन सभी मतदाताओं का सत्यापन बीएलओ के अलावा अधिकारियों और अन्य कर्मचारियों को लगाकर कराया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं बीएलओ के स्तर से मतदाताओं की मैपिंग का कार्य भी कराया जा रहा है। जिले में करीब 80 फीसदी तक मतदाताओं की मैपिंग कर ली गई है। डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि लक्ष्य लगभग इतना ही है, हालांकि समय के अनुसार मैपिंग पर लगातार जोर दिया जा रहा है।
