{"_id":"693ffd6e2a7148000e004195","slug":"a-dog-received-as-a-dowry-bit-20-people-in-three-years-etah-news-c-163-1-eta1001-143390-2025-12-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दहेज में मिले कुत्ते ने मचा दिया आतंक, तीन साल में 20 लोगों को काटा; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दहेज में मिले कुत्ते ने मचा दिया आतंक, तीन साल में 20 लोगों को काटा; पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Mon, 15 Dec 2025 05:52 PM IST
सार
कुत्ते के काटने का विरोध किया तो मालिक ने जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का आरोप है। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
दहेज में मिले पालतू कुत्ते ने तीन साल में लगभग 20 लोगों को काट लिया। एक पीड़ित ने जब कुत्ते के मालिक से शिकायत की तो उसने गालियां देना शुरू कर दिया। विरोध करने पर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना मलावन में गांव कंगरौल निवासी 3 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गांव कंगरौल निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले सोपाली सिंह को तीन वर्ष पूर्व विवाह के समय दहेज में कुत्ता मिला था। कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही आयुष के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया। अब तक लगभग 20 लोगों को कुत्ता काट चुका है। 13 दिसंबर को वह खेत से घर आ रहा था उसी समय रास्ते में सोपाली सिंह ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने उसको काट लिया। चीख सुनकर भी कुत्ते के मालिक बचाने नहीं आए। किसी तरह से कुत्ते को भगाकर जान बचाई और शिकायत करने पहुंचे।
आरोप है कि यह देखकर सोपाली और भाई सोबरन गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इनकी बहन पूजा भी आ गई और तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
गांव कंगरौल निवासी बृजेश कुमार ने बताया कि गांव के रहने वाले सोपाली सिंह को तीन वर्ष पूर्व विवाह के समय दहेज में कुत्ता मिला था। कुछ दिन पहले मोहल्ले के ही आयुष के ऊपर कुत्ते ने हमला कर दिया। अब तक लगभग 20 लोगों को कुत्ता काट चुका है। 13 दिसंबर को वह खेत से घर आ रहा था उसी समय रास्ते में सोपाली सिंह ने पालतू कुत्ता छोड़ दिया। कुत्ते ने उसको काट लिया। चीख सुनकर भी कुत्ते के मालिक बचाने नहीं आए। किसी तरह से कुत्ते को भगाकर जान बचाई और शिकायत करने पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोप है कि यह देखकर सोपाली और भाई सोबरन गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर इनकी बहन पूजा भी आ गई और तीनों ने मिलकर पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर आए तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। सीओ सकीट कीर्तिका सिंह ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
