{"_id":"692f2db0ef721c1ef300f7a8","slug":"a-young-businessman-died-after-suffering-a-heart-attack-while-opening-his-shop-etah-news-c-163-1-eta1001-142812-2025-12-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: दुकान खोलते समय पड़ा हार्ट अटैक, युवा व्यापारी की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: दुकान खोलते समय पड़ा हार्ट अटैक, युवा व्यापारी की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Tue, 02 Dec 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन
मृतक अंकित जैन
विज्ञापन
एटा। कस्बा पिलुआ में दुकान का शटर उठाते समय एक युवा व्यापारी को हार्ट अटैक पड़ गया। जानकारी मिलते ही परिजन उनको मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी लाए। यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव को घर ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया।
शहर के मोहल्ला विजय नगर निवासी अभिषेक जैन ने बताया कि भाई अंकित जैन (25) दो वर्ष से हृदय संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। आगरा के एक चिकित्सक का उपचार ले रहे थे। कस्बा पिलुआ में कपड़ों की दुकान करते थे। मंगलवार की सुबह घर से सही हालत में दुकान के लिए निकले थे।
कस्बे में पहुंचकर दुकान का शटर खोल रहे थे उसी समय सीने में तेज दर्द होने लगा। आसपास के अन्य दुकानदारों ने परिजन को सूचना दी और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मंगलवार को 2000 लोगों ने पर्चे बनवाकर विभिन्न बीमारियों का उपचार कराया। इस दौरान मेडिसिन, अस्थि व चर्म रोग विभाग में सर्वाधिक मरीजों की भीड़ रही।
Trending Videos
शहर के मोहल्ला विजय नगर निवासी अभिषेक जैन ने बताया कि भाई अंकित जैन (25) दो वर्ष से हृदय संबंधित बीमारी से पीड़ित थे। आगरा के एक चिकित्सक का उपचार ले रहे थे। कस्बा पिलुआ में कपड़ों की दुकान करते थे। मंगलवार की सुबह घर से सही हालत में दुकान के लिए निकले थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कस्बे में पहुंचकर दुकान का शटर खोल रहे थे उसी समय सीने में तेज दर्द होने लगा। आसपास के अन्य दुकानदारों ने परिजन को सूचना दी और उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मंगलवार को 2000 लोगों ने पर्चे बनवाकर विभिन्न बीमारियों का उपचार कराया। इस दौरान मेडिसिन, अस्थि व चर्म रोग विभाग में सर्वाधिक मरीजों की भीड़ रही।