सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Etah News ›   Etah Woman Commits Suicide Over Debt Burden Family in Shock

UP: 1.5 लाख रुपये का लिया कर्ज...छह साल में चुकाए 10 लाख, फिर भी इतनी रकम रह गई बकाया; महिला ने दे दी जान

संवाद न्यूज एजेंसी, एटा Published by: धीरेन्द्र सिंह Updated Wed, 03 Dec 2025 10:53 AM IST
सार

एटा के अलीगंज की रहने वाली महिला ने 1.5 लाख रुपये का कर्ज लिया था। छह साल में उसने करीब 10 लाख रुपये चुका दिए, इसके बाद भी वो कर्ज समाप्त नहीं कर सकी। परिजनों ने बताया कि इसी वजह से आहत होकर उसने फंदा लगाकर जान दे दी। 

विज्ञापन
Etah Woman Commits Suicide Over Debt Burden Family in Shock
पूछताछ करती पुलिस - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एटा के अलीगंज थाना क्षेत्र के पंचपुरा गांव में कर्ज के भारी दबाव और आर्थिक तंगी से परेशान एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है, वहीं गांव में भी तनाव का माहौल है।
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक रजनी पत्नी बबलू काफी समय से बढ़ते कर्ज और सूदखोरों के उत्पीड़न के कारण गहरे मानसिक तनाव में थी। सोमवार सुबह उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की खबर फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सुबह से शाम तक गांव में पंचायत चलती रही, लेकिन कर्ज के समाधान को लेकर कोई सहमति नहीं बन सकी। पंचायत के दौरान मृतका के मौसेरे भाई रूप किशोर, और सूदखोर चंद्रशेखर के बीच तीखी बहस और विवाद भी हुआ, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


मृतका के भाई ने बताया
मृतका के भाई रूप किशोर ने बताया कि रजनी ने लगभग छह वर्ष पहले डेढ़ लाख रुपये का कर्ज लिया था। ससुराल वालों ने समय पर इसकी जानकारी मायके पक्ष को नहीं दी। उन्होंने बताया कि परिवार ने ज्वैलरी और फसल बेचकर अब तक 8 से 10 लाख रुपये चुका दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद कर्ज खत्म नहीं हुआ, बल्कि अभी भी डेढ़ बिस्वा जमीन गिरवी रखी हुई है। लगातार बढ़ते कर्ज और मानसिक उत्पीड़न ने रजनी को तोड़ दिया था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। सूचना मिलने पर अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी अलीगंज नीतीश गर्ग भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एटा भेज दिया है।




जांच कर रही पुलिस 
थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और मृतका के परिवार से तहरीर मिलने का इंतजार है। सूदखोरी और आत्महत्या के कारणों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है, ताकि आत्महत्या के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed